Online Fraud News: 'हैलो, मैं SHO बोल रहा हूं...', फर्जी थानाध्यक्ष बनकर ठगे इतने रुपये, ऐसे किया ऑनलाइल फ्रॉड
फोन पर अपने आपको सदर थाने का फर्जी थाना अध्यक्ष बनकर सोनपुर पहाड़ीचक के एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने 30 हजार रुपय ठग लिए और ठग ने फोन पर कहा हैलो मैं सदर थाना छपरा से एसएचओ बोल रहा हूं और आपके लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पटना साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
संवाद सूत्र, नयागांव। Online Fraud News: हैलो, मैं सदर थाना छपरा से एसएचओ बात कर रहा हूं। आपका पुत्र चार लड़कों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया है। वह पकड़ा भी गया है तथा अभी वह मेरी गिरफ्त में है।
उसे बहुत मार लगी है। मुंह से खून गिर रहा है और वह बोलने लायक नहीं है। उसी ने आपका नंबर दिया है कि इस घटना के बारे में मेरे पिताजी को बता दीजिए।
30 हजार ठगे
फोन पर सदर थाना के फर्जी थाना अध्यक्ष बताकर सोनपुर पहाड़ीचक के एक व्यक्ति से साइबर ठग ने 30 हजार रुपय ठग लिए।इसे लेकर यहां के राम नंदन पासवान का पुत्र विशाल कुमार ने गुरुवार को पटना साइबर थाना में पहुंच कर घटना से अवगत कराया तथा इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है। सूचक ने कहा कि वह पटना महेंद्रू में रहकर पढ़ाई करता है।
ठग ने फोन पर ये बताया
उसके पिताजी छपरा में जॉब करते हैं। गुरुवार को जब उक्त बातें बोलकर साइबर ठग ने उसके पिता को फोन किया, तब वे काफी घबरा गए तथा बोले कि मेरा पुत्र ऐसा नहीं कर सकता। फोन करने वाले ने बताया कि मुझे पता है कि वह निर्दोष है।उसके एक साथी ने उसका मोबाइल फोन का प्रयोग कर उसे फंसाया है। फोन करने वाले ने एक गूगल पे का नंबर देते हुए बताया कि अगर आप जल्द इस पर 30 हजार रुपये भेज देते हैं तो मामला रफा दफा कर दिया जाएगा। सूचक ने बताया कि इसी बीच उसके दिए गए मोबाइल नंबर 9955469767 पर 30 हजार रुपये भेज दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।