Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chhapra News: जहरीली शराब कांड के बाद DM की बड़ी कार्रवाई, मशरक थाना अध्यक्ष और चौकीदार को किया सस्पेंड

Chhapra Hooch Tragedy बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन का नींद खुली है। जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मशरक थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Thu, 15 Dec 2022 10:07 AM (IST)
Hero Image
Chhapra News: जहरीली शराब कांड के बाद DM की बड़ी कार्रवाई, मशरक थाना अध्यक्ष और चौकीदार को किया सस्पेंड

छपरा, जागरण संवाददाता। बिहार के सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, आमनौर एवं मढौरा में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन का नींद खुली है। जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मशरक थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि, अभी तक प्रशासन ने सिर्फ 21 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की पुष्टि की है। साथ ही जांच करने की बात कही है। वहीं, मढौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के दूसरे जगह स्थानांतरण करने और इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए गृह विभाग को अनुशंसा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा मद्य निषेधनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गई घोर लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन, कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मशरक थाना रितेश मिश्रा एवं चौकीदार 5/4 विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राजेश चौधरी को मशरक थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि अगस्त में भी मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में ही जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी।

अमनौर थाना के समक्ष शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमनौर में जहरीली शराब पीने से गुरुवार को दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में मणीसिरिया हुस्सेपुर के सुरेंद सिंह एवं जयनारायण राय शामिल है। इनको लेकर अमनौर प्रखंड में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब पीने ससे मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अमनौर थाना के पास मृतक सुरेंद्र सिंह का शव रखकर सड़क जाम कर दिया। उन्होंने आगजनी भी की। आक्रोशित लोगों थाना पुलिस पर शराब बेचने का आरोप लगा रहे थे। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क जाम रखा इससे यातायात बाधित हो गई। सड़क जाम होने से भेल्दी-अमनौर (स्टेट हाईवे 104) पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। अमनौर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

शराब से मौत की घटना से मशरक में आक्रोश

जहरीली शराब ने मशरक में कहर बरपाया है। मशरक में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहे है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद छपरा सदर अस्पताल से शव पहुंचते ही लोगों का आक्रोश उबल पड़ा। आक्रोशित लोग रोड पर उतर आए। इसके बाद मशरक महावीर मंदिर चौक के समीप शव रख कर एसएच 90 को जाम कर दिया। इस दौरान लोग सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मढौरा के एसडीएम योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह एवं बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्रनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम एवं एसडीपीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर शांत कराया।

डीआईजी, डीएम और एसपी ने ली घटना की जानकारी

बताया जा रहा कि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल एवं पीएमसीएच के अलावा निजी अस्पतालों कराया जा रहा है। सियर भुक्का गांव के बैजनाथ राम के पुत्र हरेंद्र राम, कमलेश साह, ललन राम, महुली गांव के पंकज सिंह तथा मशरक के सुरत साह समेत डेढ दर्जन लोग शामिल हैं। सारण रेंज के डीआईजी पी. कन्नन, डीएम राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार बुधवार की दोपहर मशरक पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उनके साथ मढौरा के एसडीएम योगेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा सहित पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बढ़ सकता है मौंतों का आंकड़ा

वरीय अधिकारी मशरक थाना पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के अधिकारी से घटना की जानकारी ली। इसके बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। घटना के बाद से शराब बेंचने वालों के बारे में जानकारी लेकर छापेमारी में स्थानीय थाना पुलिस जुट गई। घटना से वरीय अधिकारी भी परेशान दिखे। बताया गया कि मशरक में शराब पीने से मरने वालों की संख्या 10 जा पहुंची है। इसमें और वृद्धि की संभावना है। इसका कारण यह है कि कई लोगों का इलाज जारी है। कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं।

Chhapra News: जहरीली शराब कांड के बाद DM की बड़ी कार्रवाई, मशरक थाना अध्यक्ष और चौकीदार को किया सस्पेंड

'बिहार में शराब के नाम पर मिल रहा सिर्फ जहर', छपरा में 31 मौतों पर बोले नीतीश के मंत्री समीर महासेठ

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर