Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से अब तक 53 लोगों की मौत, यहां देखें पूरी सूची
Chhapra Hooch Tragedy शराबबंदी वाले बिहार में जहीरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है। सारण जिले में अबतक 53 लोगों की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 15 Dec 2022 11:13 PM (IST)
छपरा, जागरण संवाददाता। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का बुधवार को शुरू हुआ सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। यहां अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। बीते रोज सबसे अधिक मसरख के 10 लोगों की मौत हुई थी। बीमार पड़ रहे लोगों ने आंखों की रोशनी कम होने की भी शिकायत की थी।
जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है : नीतीश कुमार
बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब (Chhapra Hooch Tragedy) से मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंच गई है। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस मामले में गुरुवार को जो बयान दिया, वह लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उन्होंने विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो शराब पीयेगा, वो मरेगा ही। बिहार में जहरीली शराब से मौत कोई नई बात नहीं है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं। विपक्ष शराब के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा है। जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी अन्य राज्यों में लोगों की मौत होती थी। लोगों को खुद सतर्क रहना चाहिए। चूंकि यहां शराबबंदी है तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, जिससे जान जाएगी। शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
सारण संदिग्ध जहरीली शराब से मरने वाले मृतकों की सूची
क्रम संख्या -मृतक -पिता -पता
1-विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर
2-हरेंद्र राम - गणेश राम -मशरख तख़्त,मशरक3-रामजी साह-गोपाल साह -मशरख4-अमित रंजन - दीवेद्र सिन्हा - डोइला इसुआपुर5-संजय सिंह पिता वकील सिंह - डोइला,इसुआपुर6-कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख7- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक8-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक9-भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक थ
10-जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक11-मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक12-मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक13-नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक14-रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक15-चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक16-विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा17-गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक18-ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला19-प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर
20-दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक21-सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक22-विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख23-जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख24-सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक25- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरकजतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा)26-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा27-दशरथ महतो- केसर महतो-डोइला, इसुआपुर
28-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख29-जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख30-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख31- एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख32-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख33-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर34-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा36-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख
37-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख38-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर39.सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर40-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर41-हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक42-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक43-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक44-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर
45-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा46-मुकेश राम-चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर47-वीरेंद्र राम-स्व. रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया48-नथुनी राम -स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया49-बृजेश कुमार राय -नगीना राय -बहरौली मशरक50-चमचम साह-मथुरा साह-बहरौली मशरक51-कमलेश साह-मथुरा साह -बहरौली52-प्रेम तिवारी -सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरक53-सूरज साह-मथुरा साह-बहरौली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।