Chhapra Internet Ban: छपरा में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश, दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद लिया गया फैसला
बिहार के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो दिनों तक इंटरनेट को बंद करने का फैसला लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 02:34 PM (IST)
Chhapra Internet Ban: बिहार के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो दिनों तक इंटरनेट को बंद करने का फैसला लिया है। शहर में जहां कई जगह इसकी सेवा बंद कर दी गई है तो वहीं कुछ जगह अभी फिलहाल चालू है।
जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदायों में हुई थी झड़प
बताया जा रहा है कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नए बाजार मोहल्ले में शुक्रवार की अल सुबह लगभग 4:00 बजे मूर्ति विसर्जन के लिए निकले जुलूस पर कुछ सामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।
अचानक विसर्जन जुलूस पर पथराव किए जाने से भगदड़ मच गई । उसमें शामिल लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। पथराव किए जाने की वजह से देवी-देवताओं की दो मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस सहित पुलिस केंद्र से बड़ी संख्या में पुलिस के जवान एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव मंगला सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई बड़ी अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात को नियंत्रित किया।
लगभग एक दर्जन लोग घायल
इस घटना में दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए है। विसर्जन जुलूस में शामिल नई बाजार मोहल्ला निवासी जयराम साह का पुत्र अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ। उसका सिर फट गया है। घायलों में शामिल छह अन्य लोगों ने निजी चिकित्सालय में इलाज कराया। इस घटना में दूसरे पक्ष से भी कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।यह भी पढ़ें:
दोस्त बना जानी दुश्मन, उधारी का पैसा नहीं लौटाने पर कर दी हत्या; आरोपित के घर से मिले अहम सुरागसात जन्मों की कस्में खाकर कर ली आत्महत्या, पहले पत्नी ने लगाई फांसी; फिर दाह संस्कार से लौटे पति ने भी दे दी जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।