Chhapra News: बंगाल से बिहार के बीच में 2800 कार्टन कोल्ड ड्रिंक्स चोरी, तीन चोर गिरफ्तार; पुलिस ने लिया ये एक्शन
Chhapra News बंगाल से बिहार के सारण जिले के तरैया पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहनेवाजपुर गांव एवं इसुआपुर थानाा क्षेत्र सिसवां गांव में छापेमारी कर चोरी के 650 कार्टन कोल्ड ड्रिंक्स बरामद कर लिया। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों को पूछताछ के बाद बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी भेज दिया गया। अब बंगाल पुलिस इस मामले में पूछताछ करेगी।
संवाद सूत्र, जागरण तरैया (सारण)। Saran News: बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी से सारण के तरैया पहुंची बंगाल पुलिस ने शाहनेवाजपुर गांव एवं इसुआपुर थानाा क्षेत्र सिसवां गांव में छापेमारी कर चोरी के 650 कार्टन कोल्ड ड्रिंक्स बरामद किया। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यू जलपाईगुड़ी भेजा
गिरफ्तार आरोपित तरैया थाना के शाहनेवाजपुर गांव निवासी पवन कुमार यादव तथा इसुआपुर थाना के सिंसवा गांव के धीरज कुमार व परसा गांव के शैलेंद्र कुमार शामिल हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने तरैया पुलिस के सहयोग से बरामद कोल्ड ड्रिंक्स के साथ उक्त तीनों को अपने साथ न्यू जलपाईगुड़ी लेकर चली गई।
बंगाल के व्यापारी ने दर्ज कराया था केस
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक व्यापारी ने लगभग 15.61 लाख मूल्य के कोल्ड ड्रिंक्स चोरी मामलें में न्यू जलपाईगुड़ी थाना में कांड संख्या 604/24 दर्ज कराया गया।जिसके आलोक में कांड का उद्भेदन करते हुए उक्त तीनों को चोरी की कोल्ड ड्रिंक्स के साथ गिरफ्तार कर न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। बताएं कि 17 जून को कोल्ड ड्रिंक्स लदा ट्रक बंगाल से चला और मुजफ्फरपुर से गायब हो गया था। जिसपर लगभग 15.61 लाख रुपये का कुल 3400 कार्टन कोल्ड ड्रिंक्स लदा हुआ था।
Hajipur News: हाजीपुर में आम के पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, पूरे इलाके में हड़कंप; सामने आई ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।