Move to Jagran APP

Chhapra News: छपरा की प्रेमिका को कोलकाता लेकर हो गया फरार, फिर डर से वापस लौटा; मढ़ौरा के मंदिर में रचाई शादी

Chhapra News छपरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक प्रेमी पहले अपनी प्रेमिका को कोलकाता भगाकर ले जाता है। फिर अपहरण का केस दर्ज होते ही वापस मढ़ौरा लौट जाता है जहां दोनों मंदिर में जाकर शादी रचा लेते हैं। इस दौरान पुलिस वाले बराती बने। दोनों के बीच 4-5 साल से लव स्टोरी चल रही थी।

By Pankaj Kumar Pandey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 21 Aug 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
छपरा में प्रेमी और प्रेमिका ने रचाई शादी (जागरण)
 संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण): Chhapra News: मढ़ौरा प्रखंड के गढ़देवी मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी पुलिस कर्मियों के पहल पर रचाई गयी । उक्त शादी में लड़के के पिता और लड़की की मां के अलावे स्थानीय थाना के कई पुलिस कर्मी व अधिकारी बाराती बने हुए थे।

चार-पांच से चल रही थी लव स्टोरी

बताया जाता है कि लड़के और लड़की का प्रेम प्रसंग बीते चार-पांच सालों से चल रहा था। दोनों का परिवार पहले से रिश्तेदार हैं। इसी क्रम में सिवान जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी चंदेश्वर राय के 20 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार का अपने रिश्तेदार मढ़ौरा थानाक्षेत्र के भावलपुर गांव में आना जाना हुआ करता था।

प्रेमिका को कोलकाता लेकर हो गया था फरार

वहां रिश्तेदार के पट्टीदार प्रभुनाथ राय की 20 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी से प्रेम हो गया। प्रेम परवान चढ़ा तो कुछ दिन पहले युवक उपेंद्र कुमार प्रेमिका युवती को लेकर कोलकाता फरार हो गया।

स्वजन ने स्थानीय थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज की थी

स्वजन ने स्थानीय थाना में अपहरण की शिकायत की। उसके बाद किसी प्रकार से युवती अपने घर लौटी तो थानाध्यक्ष की पहल पर लड़का और लड़की के स्वजन मढ़ौरा थाने पहुंचे।

वहां महिला डेस्क की पुलिस पदाधिकारी नविता रानी व पुनि चंदेश्वरी यादव ने दोनों के बालिग होने व एक दूसरे से प्रेम करने के कारण समझाया बुझाया। दोनों पक्ष मंदिर में शादी के लिए राजी हुए और मढ़ौरा स्थित गढ़देवी मंदिर में शादी हुई।

अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने नदी में लगाई छलांग

मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर धनी छपरा राम जानकी मंदिर के समीप मंगलवार की शाम आटो से मांझी आ रहा एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक अचानक आटो से कूदकर सरयू नदी में छलांग लगा दिया तथा डूबने लगा। यह देखकर युवक के साथ ऑटो में सवार उसकी दो बहनों द्वारा शोर मचाये जाने पर धनी छपरा गांव सहित आस पास के दर्जनों युवक दौड़ पड़े तथा नदी में कूद कर डूब रहे अर्द्ध विक्षिप्त युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नदी से बाहर निकाल लिये।

ये भी पढ़ें

Ara News: आरा में BJP विधायक के आवास के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर रास्ते में युवक को मारी गोली

Bihar Crime News: पटना में सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी रामजी राय की गोली मारकर हत्या, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।