Move to Jagran APP

Chhapra News: ये सामूहिक भोज नहीं, छपरा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा है; तस्वीरों में देखें शर्मनाक दृश्य

Chhapra News छपरा के प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की चिलचिलाती धूप में टेंट के नीचे एवं पेड़ के नीचे कुर्सी टेबल लगाकर भोज की तरह परीक्षा ली गई। इसके अलावा बरामदे सीढ़ी घर के नीचे जिसे जहां जगह मिली वहां जैसे तैसे बैठकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान गर्मी होने पर कई परीक्षार्थियों ने अपनी शर्ट भी उतार दी।

By Amritesh Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 27 Jul 2024 09:31 PM (IST)
Hero Image
छपरा में सामूहिक भोज की तरह ली गई परीक्षा (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: अपने अजीबोगरीब कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जयप्रकाश विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को परीक्षा अधिनियम एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के सारे आदेश - निर्देश की धज्जियां उड़ गईं।

क्या है मामला?

हुआ यूं कि मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी) की परीक्षा में प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की चिलचिलाती धूप में टेंट के नीचे एवं पेड़ के नीचे कुर्सी टेबल लगाकर भोज की तरह परीक्षा ली गई। इसके अलावा बरामदे, सीढ़ी घर के नीचे, जिसे जहां जगह मिली वहां जैसे तैसे बैठकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा के दौरान गर्मी होने पर कई परीक्षार्थियों ने अपनी शर्ट भी उतार दी। इस दौरान परीक्षा में जमकर नकल भी हुआ। विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी महाविद्यालयों में एक बेंच पर पांच और छह परीक्षार्थियों एवं बरामदे में बैठा किसी तरह परीक्षा ली गई।

परीक्षा मजाक बनकर रह गया

कुलपति प्रो.(डा.) प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने परीक्षा शुरू होने के पहले ही सभी प्राचार्य की बैठक में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा लेने का निर्देश दिया था। उसके बाद भी प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में परीक्षा मजाक बनकर रह गया। बताया जाता है कि प्रभुनाथ महाविद्यालय में 500 परीक्षार्थियों की बैठाकर परीक्षा लेने की क्षमता है। द्वितीय पाली की परीक्षा में कामन विषय में 1500 परीक्षार्थियों की परीक्षा पड़ गई।

प्रभुनाथ कॉलेज परसा में यदुनंदन महाविद्यालय दिघवारा एवं एचआर कालेज अमनौर के परीक्षार्थियों की परीक्षा चल रही है। इंटरनेट मीडिया पर जेपी विश्वविद्यालय की परीक्षा की तस्वीर प्रसारित होने से विश्वविद्यालय की खूब किरकिरी हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर यूजर तस्वीर को अलग-अलग फेसबुक आइडी से अपलोड कर रहे हैं। उस पर लोगों का खूब कमेंट आ रहा है।

प्रभुनाथ महाविद्यालय में टेंट लगाकर परीक्षा लेने की तस्वीर प्रसारित होने की जानकारी हुई है। शनिवार को सभी केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी थे। महाविद्यालय में क्लासरूम की कमी है। वैसे किस परिस्थिति में टेंट लगाना पड़ा, इस संबंध में केंद्राधीक्षक से जानकारी ले रहे हैं। डा. दिलीप कुमार,परीक्षा नियंत्रक,जेपी विश्वविद्यालय, छपरा

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का ट्रांसफर कैसे होगा? खुद शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Bihar School News: बिहार में 35000 छात्रों ने सरकारी स्कूल से कटवाए नाम, शिक्षा विभाग का प्लान कर गया काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।