Move to Jagran APP

Chhapra News: छपरा में सट गई बाइक तो मार दिया चाकू, हालत गंभीर, पीएमसीएच किया गया रेफर

Chhapra News छपरा शहर से हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक की मामूली बाइक की टक्कर में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक नानी के यहां आया हुआ था। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां से उसे डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

By Prawin Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 16 Aug 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
छपरा में सट गई बाइक तो मार दिया चाकू (जागरण)
जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया में अपने ननिहाल आए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा गांव निवासी ऋषि कुमार को मेहिया गांव के ही कुछ युवकों ने मामूली बाइक टक्कर में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को सदर अस्पताल छपरा लाया गया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऋषि कुछ दिनों पूर्व से अपने ननिहाल मेहियां में ही रह रहा था। शुक्रवार की सुबह शौच करने के बाद मेहियां महारानी स्थान के समीप ननिहाल के रौनक कुमार की बाइक में सट गया। इसके बाद दूसरे बाइक पर सवार लोग ऋषि के साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान उसके पेट में चाकू मार दिया। उसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। ऋषि खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गया। घटना की सूचना होने पर स्वजन मौके पर पहुंच उसे इलाज के लिए अस्पताल ले आए। वहां डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। ऋषि की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस दो संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

सारण के नगरा प्रखंड में गंडक नदी में डूबने से छात्र की मौत

नगरा प्रखंड के पटेढ़ा स्थित गंडकी नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र पटेढ़ा के रामजी सिंह के पुत्र 12 वर्षीय प्रिंस कुमार रामजी सिंह है। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगो ने छात्र को पानी से निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर खैरा थाना की पुलिस और स्थानीय मुखिया अमित कुमार पहुंचे।

वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में स्वजन ने बताया कि प्रिंस दोपहर में शौच के लिए बाहर गया था। उसी दौरान वह गंडकी नदी पहुंचा था कि उसका पैर फिसल गया और वह गंडकी नदी में जा गिरा। इस वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई। मृत प्रिंस उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटेढ़ा में सातवीं का छात्र है, जबकि दो भाईयो में छोटा है।

घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। मृत छात्र की माता गीता देवी सहित भाई, बहन सहित परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे मुखिया अमित कुमार ने स्वजन को ढांढस दिया।

ये भी पढ़ें

Bhagalpur News: महिला सिपाही के पति ने ही तो नहीं कर दी चारों हत्या? मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाएगी 'गीली तौलिया'

Bhagalpur News: '...जब वो कहती तुम बहुत याद आ रहे हो', भागलपुर के 4 मर्डर और एक सुसाइड की इनसाइड स्टोरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।