Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chhapra से Anand Vihar के लिए चलेगी Special Train, गोरखपुर-बरेली समेत इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज; जानें टाइमिंग

फेस्टिव सीजन के नजदीक आते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। रेलवे ने बिहार यूपी और दिल्ली को जोड़ने वाली ट्रेनों को लेकर बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने छपरा से आनंद विहार टर्मिनस के बीच नई स्पेशल गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

By bhupendra singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 27 Aug 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
छपरा से आनंद विहार टर्मिनस के बीच होगा वीकली स्पेशल ट्रेन का परिचालन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, छपरा। आगामी त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 05109/05110 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितंबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को होगा।

वहीं, आनंद विहार टर्मिनस से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।

जानिए ट्रेन की टाइमिंग और रूट

जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से शाम 05:45 बजे प्रस्थान कर सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली जंक्शन तथा मुरादाबाद होकर आनंद विहार टर्मिनस दूसरे दिन 11:50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05110 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनस से 12:55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद इसी रूट से दूसरे दिन छपरा 06:45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल्एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस के समय सारणी में संशोधन, ढाई घंटा कम लगेगा समय

मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा से 12.45 बजे के बजाए 15.37 बजे खुल कर विभिन्न स्टेशनों पर संशोधित समय के अनुसार रुकते हुए 03.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

संशोधित समय सारणी के बाद अब यह ट्रेन मोकामा और हावड़ा के बीच की दूरी पहले की अपेक्षा लगभग ढ़ाई घंटा कम समय में तय करेगी।

इसी तरह गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस हावड़ा से पूर्व निर्धारित समय 23.20 बजे खुलकर अपने निर्धारित समय के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.30 बजे के बजाए संशोधित समय 09.45 बजे ही मोकामा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों में महिला यात्रियों को नहीं मिल रही 'सहेली', आखिर क्या है ये योजना?

ये भी पढ़ें- Bihar Train News: दानापुर मंडल के 8 स्टेशनों पर होगा फेमस ट्रेनों का ठहराव, पढ़ें सभी गाड़ियों की लिस्ट यहां

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर