Nitish Kumar: छपरा वालों को CM नीतीश ने कर दिया खुश, कई योजनाओं की दे दी सौगात; लोगों की बढ़ जाएंगी सुविधाएं
Saran News सारण में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलेवासियों को कई योजनाओं की सौगात दी। उनका कार्यक्रम मढ़ौरा एव अमनौर के अपहर में था। मुख्यमंत्री ठीक 1105 में मढ़ौरा के राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज पहुंचे गये। यहां पर उन्होंने क्षेत्र के 68 अलग- अलग भवन व योजनाओं का शिलान्यास किया। छपरा के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात मानी जा रही है।
संवाद सूत्र जागरण मढ़ौरा/अमनौर (सारण)। Saran News: सारण में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलेवासियों को कई योजनाओं की सौगात दी। उनका कार्यक्रम मढ़ौरा एव अमनौर के अपहर में था। मुख्यमंत्री ठीक 11:05 में मढ़ौरा के राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज पहुंचे गए।
यहां पर उन्होंने क्षेत्र के 68 अलग- अलग भवन व योजनाओं का शिलान्यास किया। जबकि उन्होंने तीन भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पालिटेक्निक कालेज परिसर में करीब 59.93 करोड़ की लागत में बनने वाले आठ मॉडल थाना व 22 पुलिस भवन के साथ 38 अन्य भवनों का शिलान्यास किया।
जबकि पालिटेक्निक कालेज के 600 क्षमता वाले बालक छात्रावास का उद्घाटन किया। इसके साथ ही खेदन प्रसाद आईटीआई में टाटा मोटर्स के माध्यम से निर्मित सेंटर फिर एक्सीलेंस भवन का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री के सुरक्षा की थी चाक-चौबंद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मढ़ौरा व अमनौर में आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट था। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी।
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में थे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के सारण आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसी भी पहले से ही अलर्ट थी। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर कार्य कर रहे थे। मुख्यमंत्री को वर्तमान में जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है।ऐसे में जिला प्रशासन सीएम के आगमन के पहले ही सुरक्षा की ब्लूप्रिंट भी पुलिस प्रशासन से तालमेल बैठाकर तैयार कर ली थी। राज्य मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर आईजी व डीआईजी एक दिन पहले ही सारण पहुंच गए थे।
सीएम के काफिला के साथ मोबाइल जैमर एक्टिवेट था। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अलग -अलग कार्यक्रम स्थल पर नोडल पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।