Bihar Political Clash : छपरा के बाद महाराजगंज में माहौल गर्म, चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
छपरा के बाद महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। चुनाव के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच मारपीट तक हो गई। दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। मारपीट में एक पक्ष के तीन-चार लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। टकराव के दौरान एक धार्मिक स्थल को भी क्षति पहुंचाया गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar News महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड के टेढ़ा गांव में शनिवार की शाम मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। मारपीट में एक पक्ष के तीन-चार लोग घायल हो गए।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। टकराव के दौरान एक धार्मिक स्थल को भी क्षति पहुंचाया गया है। बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने को लेकर उलझे थे।
महाराजगंज लोस क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह के सामने गर्मी बेअसर
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था। लोकतंत्र के इस चुनावी महापर्व में लोग इस कदर व्यस्त थे कि उन्हें चिलचिलाती धूप का भी अहसास नहीं हो रहा था। घंटों खड़े रहने के बावजूद मतदान के प्रति मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं दिख रही थी।सुबह से ही अधिकांश बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की कतार लग गई, जो दोपहर कम हुई। शाम होने पर फिर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं भीड़ लग गई। महिला मतदाताओं में तो गजब का उत्साह देखा गया। आज के दिन कई घरों की महिलाएं रसोई की परवाह छोड़कर चुनावी रंग में रंगी दिखी।
मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लंबी कतार लगी थी। मतदान सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ। समय को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं ने जागरूकता दिखाई। उत्साह व उमंग के साथ मतदान करने बूथों पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर दिखे।
किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इस पर पूरा जोर दिया गया। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को भेदने की कोशिश में जुटे प्रशासन ने अंतिम समय तक मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया। हर दो घंटे पर मतदाताओं के रुझान को देखते हुए कोशिशों को जारी रखा। प्रशासन की पहल कहीं न कहीं सार्थक भी दिखी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।