Move to Jagran APP

सारण में लगे स्वास्थ्य मेले में सैंकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कर उठाया लाभ

छपरा। तरैया रेफरल अस्पताल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 10:28 PM (IST)
Hero Image
सारण में लगे स्वास्थ्य मेले में सैंकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कर उठाया लाभ

छपरा। तरैया रेफरल अस्पताल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इसकी अध्यक्षता रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा श्रीनाथ प्रसाद ने की।

सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों का नि:शुल्क जांच से लेकर दवा तक के साथ आगे की जो आवश्यकता है उसको भी नि:शुल्क करने के लिए ऐसे स्वास्थ्य मेला लगाए जा रहे है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हितों का पूरा ध्यान रख रही है तथा गरीब वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। मौके पर तरैया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कु, चंचलिया मुखिया नंद किशोर साह, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, बीडीसी प्रतिनिधि प्रियरंजन युवराज, संजय सिंह, डा. रंजीत कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी उपस्थित रहे।

मशरक सीएचसी में स्वास्थ्य मेला आयोजित

संवाद सूत्र,मशरक(सारण): आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। प्रभारी डा. गोपाल कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, डा. अनंतनारायण कश्यप, डा. एसके विद्यार्थी, डॉ संजय कुमार, बीडीसी सदस्य संजय कुमार सिंह, मुखिया अजीत सिंह, कवलपुरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, दुरगौली मुखिय प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह, ऑगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के अध्यक्ष मधुरानी सिन्हा उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही है। काफी संख्या में महिला एवं पुरुष अपनी स्वास्थ जांच करा रहे हैं। स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के लिए जिन लोगों के पास चिट्ठी उपलब्ध कराया गया है उन्हीं लोगों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है। इस शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंच कर स्वास्थ सेवा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।