Move to Jagran APP

Saran News: ओल्हनपुर में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला, मामला दर्ज

सारण के ओल्हनपुर में अवैध बालू के खिलाफ खनन निरीक्षक के साथ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अज्ञात लोगों ने गुरुवार को हमला बोल दिया और पुलिस की गिरफ्त से एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये। इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने वाहन चालक सूर्यनारायण सिंह के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।

By Pankaj Kumar Pandey Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, मढ़ौरा (सारण)। ओल्हनपुर में अवैध बालू के खिलाफ खनन निरीक्षक के साथ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अज्ञात लोगों ने गुरुवार को हमला बोल दिया और पुलिस की गिरफ्त से एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए।

इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने वाहन चालक सूर्यनारायण सिंह के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस टीम ने बताया कि खनन निरीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ अवैध बालू के खिलाफ ओल्हनपुर नयका बाजार पर छापेमारी करने गए थे। वहां टीम की सहायता से ओवर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस दौरान एक लाल रंग के ट्रैक्टर को रोका गया।

पुलिस वाहन से खदेड़ कर रोका गया तो ट्रैक्टर चालक फरार

उसकी जब्ती सूची बन रही थी कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस वाहन से खदेड़ कर रोका गया तो ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इसी बीच, कुछ अज्ञात लोग आए और धक्का मुक्की करके चालक सूर्यनारायण सिंह को ढकेल कर बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए।

वहीं, खनन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर जब्त दोनों ट्रैक्टर के चालक व मालिक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

यह भी पढ़ें-

Bhagalpur News: दारोगा पर दत्तक पुत्री की मां ने लगाया गंभीर आरोप, बचाव में बेटी ने दिया चौंकाने वाला बयान

बिहार की इन 12 सीटों पर NDA प्रत्‍याशियों ने ठोकी ताल, नाम के फेर में उलझा I.N.D.I. गठबंधन; किस सोच में हैं मुकेश सहनी?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।