Move to Jagran APP

बिहार की वो हॉट सीट, जहां RJD हर बार बदल देता है अपना उम्मीदवार, हर बार उतरता है लालू परिवार का कैंडिडेट, फिर भी...

संसदीय चुनाव का चार दंगल हो चुका अब पांचवें की बारी है। इस पांचवें रण में एक सारण संसदीय सीट भी है। इसका गठन 2008 में गठित भारतीय परिसीमन आयोग की सिफारिश के आधार पर हुआ। इसके पूर्व यह छपरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र था। नये परिसीमन में इस संसदीय सीट का केवल नाम ही नहीं बदला भूगोल भी बदल गया। अगर कुछ नहीं बदला तो भाजपा प्रत्याशी का चेहरा।

By rajeev kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 17 May 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
2008 में छपरा बना सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र। (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, छपरा। सारण लोकसभा सीट का गठन 2008 में गठित भारतीय परिसीमन आयोग की सिफारिश पर हुआ था। इसके पूर्व यह छपरा लोकसभा क्षेत्र था। नये परिसीमन में इस संसदीय सीट का केवल नाम ही नहीं बदला भूगोल भी बदल गया। अगर कुछ नहीं बदला तो वह यहां के भाजपा प्रत्याशी का चेहरा।

1996 से अबतक के आठ चुनावों में यहां के चुनावी अखाड़े में भाजपा के सिम्बल पर राजीव प्रताप रुडी ही ताल ठोकते रहे हैं।

हर चुनाव में उनका सीधा मुकाबला राजद उम्मीदवार से ही होता रहा है। पर, नये परिसीमन के बाद हर चुनाव में राजद प्रत्याशी का चेहरा बदल गया, लेकिन वह चेहरा लालू प्रसाद या उनके स्वजन का ही रहा।

ऐसा रहा है सारण सीट का सियासी इतिहास

सारण संसदीय सीट के गठन के बाद तीन चुनाव हो चुके हैं और यह चौथा रण है। पिछले तीन चुनावों में एक बार राजद और दो बार भाजपा ने अपना विजय पताका फहराया है।

पहला चुनाव 2009 में हुआ, जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को 51,815 वोटों के अंतर से पराजित किया था।

इसके बाद 2014 के चुनाव में सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी यहां राजद की प्रत्याशी बनी। उन्हें भाजपाई राजीव प्रताप रुडी ने 40,944 मतों के अंतर से शिकस्त दी।

पिछले 2019 के चुनाव में लालू प्रसाद के समधी और सारण के कद्दावर नेता चंद्रिका राय राजद का सिम्मबल लेकर यहां के चुनावी मैदान में उतरे। भाजपा के प्रत्याशी रुडी ही थे, जिन्होंने राजद उम्मीदवार को 1,38,411 वोटों के अंतर से हराया।

लालू ने इस बार बेटी रोहिणी को दिया है टिकट

इस चुनाव में भी भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ही हैं, पर राजद उम्मीदवार का चेहरा फिर बदल गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसबार अपनी पुत्री रोहिणी आचार्य को यहां के चुनावी अखाड़े में उतारा है।

कभी प्रतिद्वंदी रहे दो लड़ाके, इसबार रुडी के सारथी

सारण संसदीय क्षेत्र के चुनावी समर में भाजपाई योद्धा राजीव प्रताप रुडी के प्रतिद्वंद्वी रहे दो सियासी लड़ाके इसबार उनके सारथी बने हुए हैं। इसमें पहले हैं पिछले चुनाव के राजद उम्मीदवार चंद्रिका प्रसाद राय।

सारण के सियासत में लंबी पकड़ रखने वाले चंद्रिका राय फिलहाल जदयू के नेता हैं और भाजपा उम्मीदवार रुडी को जीताने की हर कोशिश में लगे हैं।

दूसरे हैं, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज। वे 2009 के चुनाव में सारण संसदीय सीट पर बसपा के प्रत्याशी थे और 45027 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे।

वे 2014 में जदयू के प्रत्याशी बने और एक लाख सात हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। उस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से मुकाबला करने वाले सलीम परवेज अब भी जदयू में ही हैं। वे गठबंधन धर्म निभाते हुए भाजपा प्रत्याशी रुडी के लिए चुनाव-प्रचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'बेटा नहीं हो रहा था, इसलिए...'; Lalu Yadav पर नीतीश का पर्सनल अटैक!

Nitish Kumar: 'शाम होते ही...', चुनाव के बीच CM नीतीश का बड़ा बयान; तेजस्वी को क्या-क्या बोल गए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।