Bihar Politics: लालू ने छपरा पहुंचते ही सबसे पहले किया ये काम, बेटी रोहिणी को जिताने के लिए कर ली प्लानिंग
Bihar News बिहार में इस बार पूर्णिया के बाद सबसे चर्चित सीट कोई है तो वह है सारण लोकसभा सीट। सारण लोकसभा सीट पर इस बार लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और भाजपा से राजीव प्रताप रूढ़ी हैं। रोहिणी आचार्य को जिताने के लिए लालू यादव हर दांव खेल रहे हैं। छपरा में दो दिनों के लिए उन्होंने प्रवास भी बना लिया है।
लालू यादव पंचायत से लेकर जिले स्तर के नेताओं से बात कर हर बूथ की जानकारी ले रहे हैं। लालू यादव अपने नजदीकी लोगों को गांव-गांव जाकर वोटरों को समझाने के लिए कहा है।
इस दौरान लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने अब तक के कार्यों की समीक्षा की और आगे की प्लानिंग भी की।
लालू प्रसाद बुधवार को राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद भी कुछ खास और सबसे भरोसेमंद लोगों से मिले और पूरे लोकसभा क्षेत्र के बारे में हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए।
छपरा में बुधवार को कुछ खास लोगों से मिले लालू
फोन पर ली पल-पल की जानकारी
आज पटना के लिए निकलेंगे लालू
यह भी पढ़ेंTejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह
Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।