रिश्वत लेने के आरोप में ASI अपने ही थाने के हाजत में बंद, दूसरा आरोपित प्रशिक्षु दारोगा फरार; पढ़ें पूरा मामला
सारण के मांझी थाने में एएसआई पप्पू कुमार सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया और थाने की हाजत में बंद कर दिया गया। दूसरा आरोपित प्रशिक्षु दारोगा ओमप्रकाश साह फरार हो गया। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया है।
संवाद सूत्र, मांझी (सारण)। सारण के मांझी थाने में पदस्थापित एएसआइ पप्पू कुमार सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लेकर रविवार की रात उन्हीं के थाने की हाजत में बंद कर दिया गया। जबकि दूसरा आरोपित प्रशिक्षु दारोगा ओमप्रकाश साह चप्पल छोड़कर नंगे पांव थाने से भाग निकला।
यह कार्रवाई सारण के एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर की गई है। इस संबंध में एसपी डा. कुमार आशीष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
एक पुलिस पदाधिकारी को हिरासत में लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है। एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया है, रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू होगी।
बताया गया कि मांझी थाना पुलिस क्षेत्र के मरहा गांव में शराब मामले को लेकर छापामारी करने गई थी। वहां मांझी थाने में पदस्थापित एएसआइ व प्रशिक्षु दारोगा ने कोपा के तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और उनसे 21 हजार रुपये वसूल लिए।
मामले की शिकायत एसपी तक पहुंची तो उन्होंने एसडीपीओ को आरोपित पप्पू कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का आदेश दिया।
अपने सहकर्मी को हिरासत में लिए जाने की खबर सुनते ही मांझी थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा ओम प्रकाश साह थाना परिसर से नंगे पांव दौड़ते हुए भाग निकला।पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, परंतु वह भागने में सफल रहा। उस समय थाना परिसर में मामले की जांच के लिए एसडीपीओ एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।