Move to Jagran APP

Bihar Train News: 10 से 12 जून तक छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रद, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

लखनऊ जंक्शन-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन के कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलाक कार्य तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का मार्ग में परिवर्तन और निरस्तीकरणस किया गया है। इनके अलावा कई रेलगाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। ये फैसला यात्री सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए लिया गया है।

By bhupendra singh Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 07 Jun 2024 05:19 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jun 2024 05:19 PM (IST)
10 से 12 जून तक छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रद, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, छपरा। यात्री सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए लखनऊ जंक्शन-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन के कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलाक कार्य तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है।

इन ट्रेनों को रहेगा निरस्तीकरण

- छपरा से 10 जून को चलने वाली 05325 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी

- आनंद विहार टर्मिनल से 11 जून को चलने वाली 05324 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी

- छपरा से 11 जून को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी

-आनंद विहार टर्मिनल से 12 जून को चलने वाली 05306 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी

इन रेलगाड़ियों के मार्ग में किया परिवर्तन

- छपरा से 08 जून को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

- छपरा से 10, 12 एवं 14 जून को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- बरौनी से 10 जून को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- कटिहार से 10, 12 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

- फर्रुखाबाद से 11 एवं 13 जून को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग, लखनऊ सिटी एवं बादशानगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- नई दिल्ली से 11 एवं 13 जून को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- दरभंगा से 11 एवं 13 जून को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- बरौनी से 11 से 14 जून तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

- नई दिल्ली से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जाएगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

- दरभंगा से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

-नई दिल्ली से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

- अमृतसर से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- दिल्ली से 11 से 13 जून तक चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- मथुरा से 12 जून को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

ये भी पढें-

समस्तीपुर रेल मंडल में Non Interlocking कार्य के कारण कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो किसी का बदला समय; पढे़ं डिटेल्स

Bihar Train : ट्रेन में भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, 521 यात्रियों से वसूला गया 3 लाख से अधिक जुर्माना; मचा हड़कंप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.