Lok Sabha Election 2024: गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लागू की ये व्यवस्था, मतदान केंद्र पर मिलेगी खास सुविधा
सारण जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी को देखते हुए जिले के प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं और चुनाव में लग कर्मियों के लिए मेडिकल की सुविधा रहेगी। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सह जिलाधिकारी अमन समीर ने चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए।
जागरण संवाददाता, छपरा। Medical Facilities At Polling Booths: सारण जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल की सुविधा रहेगी। गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है।
चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में अंतर्विभागीय समन्वय को लेकर बैठक की। इसमें चुनाव की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
डिस्पैच सेंटर एवं मतदान केंद्र पर बनाया जाएगा शेड
चुनाव के समय अत्यधिक गर्मी रहने की संभावना को देखते हुए सभी डिस्पैच सेंटर एवं मतदान केंद्रों पर पर्याप्त शेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मतदान केंद्र पर यथा संभव अतिरिक्त उपलब्ध कमरों में प्रतीक्षारत मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था करने को कहा गया।जिस मतदान केंद्र भवन में अतिरिक्त कमरे उपलब्ध नहीं हैं, वहां अलग से शेड की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बूथवार सर्वे कर इसकी उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मतदान केंद्र पर पेयजल की रहेगी व्यवस्था
सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया। इस संबंध में कार्मिक कल्याण कोषांग को आवश्यक पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल को मिलकर डिस्पैच सेंटर एवं मतदान केंद्र के लिए शेड की व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार करने को कहा गया। इसी एसओपी के अनुरूप सभी जगहों पर शेड की व्यवस्था की होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।