Move to Jagran APP

Bihar: जेपी विश्वविद्यालय के 50 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में, नहीं भर पा रहे कई परीक्षाओं का फॉर्म

JP University Results Delayed जेपी विश्वविद्यालय के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। सितंबर 2022 से ये छात्र स्नातक तृतीय खंड के सत्र 2018-2021 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इससे छपरा सिवान एवं गोपालगंज के 50 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

By Amritesh KumarEdited By: Ashish PandeyUpdated: Wed, 15 Feb 2023 03:36 PM (IST)
Hero Image
जेपी विश्वविद्यालय के 50 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में, सितंबर 2022 से सत्र 2018-2021 के रिजल्ट का इंतजार
जागरण संवाददाता, छपरा: हिंदी सिनेमा 'शराबी' का एक मशहूर गाना है- इन्तहा हो गई इंतज़ार की...आई न कुछ खबर, मेरे यार की...ये हमें है यक़ीं, बेवफ़ा वो नहीं...फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की...। यह गाना छपरा जिले के जेपी विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड सत्र 2018-2021 के छात्र-छात्राओं पर बिल्कुल सटीक बैठ रहा है। क्योंकि, उन्हें पिछले पांच महीने से स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट का इंतजार है। छपरा, सिवान एवं गोपालगंज जिले के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्रा यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर उनका रिजल्ट क्यों नहीं घोषित हो रहा है।

नहीं भर पा रहे प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म

स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भी नहीं भर पा रहे हैं। इससे इन छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है? परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करने में इतना समय क्यों लग रहा है? सीधे तौर पर यह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की नाकामी को दर्शाता है, लेकिन इसकी चिंता यहां के राजनेता एवं छात्र संगठनों के पदाधिकारियों को भी नहीं है।

पटना हाईकोर्ट में सहायक पद के लिए नौ मार्च तक आवेदन

पटना उच्च न्यायालय में अभी सहायक के पद का फॉर्म निकला हुआ है। नौ मार्च तक ही आवेदन करने की अंतिम तिथि है। यदि इसके पहले रिजल्ट प्रकाशित कर छात्रों को अंकपत्र नहीं दिया जाता है तो वे फॉर्म भरने से वंचित हो जाएंगे। इतना ही नहीं बिहार दारोगा भर्ती की भी अधिसूचना जारी हो गई है। इसी तरह एसएससी, सीजीएल, बीपीएससी 67वीं, बीपीएससी 68वीं, पटना उच्च न्यायालय सहायक, बीएड, एसबीआइ पीओ, एसबीआइ क्लर्क, एफसीआइ, आइबीपीएस क्लर्क, बिहार एसएससी जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म ये छात्र नहीं भर पा रहे हैं।

बीए उत्तीर्ण छात्रों के लिए वैकेंसी - आवेदन करने की अंतिम तिथि

एलआइसी आप्रेंटिस डेवलपमेंट आफिसर (एडीओ) - 10 फरवरी 23

साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड (एसआईबी) - 12 फरवरी 23

एसबीआई प्रोबेशनरी क्लर्क भर्ती - 12 फरवरी 23

यूपीएससी सिविल सेवा/ वन सेवा आईएएस/ आइएफएस भर्ती 2023 - 21 फरवरी 23

बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी आफिसर्स - 25 फरवरी 23

पटना उच्च न्यायालय में सहायक - 9 मार्च 23

छात्र-छात्राओं का यह है कहना

"स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट नहीं निकलने के कारण हम प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।"

-शुभम श्रीवास्तव

"जब प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन करने की तिथि ही समाप्त हो जाएगी तो रिजल्ट निकलने से क्या फायदा होगा।"

-सुनिधि सेंगर

"हमारा भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। पांच माह से रिजल्ट का हम इंतजार कर रहे हैं।"

-मनीषा कुमारी

"विश्वविद्यालय प्रशासन आखिर रिजल्ट क्यों नहीं प्रकाशित कर रहा है? छात्रों का भविष्य क्यों बर्बाद किया जा रहा है, इसका जिम्मेदार कौन है?"

-दीपक कुमार चौहान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।