World No Tobacco Day 2023: सारण में तंबाकू सेवन से बढ़ रहे मुंह के कैंसर के मरीज
World No Tobacco Day पिछले 12 महीने में (जून 22-मई 23) हुए जांच में ओरल कैंसर के सस्पेक्टेड 805 मरीज मिले हैं। इसमें 475 पुरुष एवं 430 महिला शामिल हैं। इसमें सौ लोगों का उपचार भी चल रहा है।
By Amritesh KumarEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 31 May 2023 04:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, छपरा: सारण जिले में तंबाकू के सेवन की बुरी लत से लोग मुंह के कैंसर के साथ अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। यकीनन तंबाकू का सेवन करने वालों के जीवन में अंधेरा हो सकता है। टाटा मेमोरियल मुजफ्फरपुर (होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान अनुसंधान केंद्र) की टीम अस्पताल में कैंसर की स्क्रीनिंग कर रही है।
मुंह के कैंसर के ज्यादा मरीज
इसमें मुंह के कैंसर के मरीज अधिक मिल रहे हैं। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सारण जिले के विभिन्न विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष जांच शिविर में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान अनुसंधान केंद्र छपरा के डॉ. सेबी ने बताया कि कैंसर का इलाज आसान है। समय उपचार शुरू होने पर मरीजों को स्वस्थ रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 12 महीने में (जून 22-मई 23) हुए जांच में ओरल कैंसर के सस्पेक्टेड 805 मरीज मिले हैं। इसमें 475 पुरुष एवं 430 महिला शामिल हैं। इसमें सौ लोगों का उपचार भी चल रहा है।
अधिकांश लोग गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू, बीड़ी-सिगरेट, सिगार आदि माध्यमों से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। जिस तेजी से टोबैको का सेवन बढ़ा है, उसी तेजी से उसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में होने वाली मौतों में हाइपर टेंशन के बाद तंबाकू दूसरा बड़ा कारण है। विश्व में हर 10 व्यक्ति में से एक की मौत तंबाकू के सेवन से हो रही है, हालांकि जिले में इसके लिए अलग से कोई सर्वे नहीं हुआ है।
तंबाकू खाने से हो सकती है कई और बीमारियां
डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि तंबाकू में निकोटीन की मात्रा होती है, जिससे उसके सेवन से मुंह का कैंसर, आंतों का कैंसर हो सकता है। इसके अलावा स्मोकिंग के माध्यम से तंबाकू का सेवन करने पर फेफड़े का कैंसर, मुंह का कैंसर, सांस की बीमारी के अलावा हृदय रोग भी हो सकता है। इसके साथ ही तंबाकू की लत के कारण आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।