Nude Video Call Scam: 'आप अकेले हैं...' वॉट्सऐप पर आ रहा है वीडियो कॉल, रिसीव करने पर दिख रही निर्वस्त्र लड़की
बिहार के छपरा में इन दिनों वॉट्सऐप पर लोगों को न्यूड वीडियो कॉल आ रहा है। यह न्यूड कॉल लोगों के लिए आफत बन रही है। साइबर फ्रॉड में शामिल युवतियां इसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल कर रही हैं। अब ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे है। पिछले एक सप्ताह में छपरा में दर्जनों लोगों के पास ऐसे न्यूड वीडियो कॉल आ चुके हैं।
जागरण संवाददाता, छपरा। बिहार के छपरा में लोगों के वॉट्सऐप पर एक ऐसा वीडियो कॉल आ रहा है, जिसमें एक युवती निर्वस्त्र दिख रही है। यह न्यूड कॉल लोगों के लिए आफत बन रही है। साइबर फ्रॉड में शामिल युवतियां इसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल कर रही हैं। पिछले एक सप्ताह में छपरा में दर्जनों लोगों के पास ऐसे न्यूड वीडियो कॉल आ चुके हैं।
कुछ लोग इस झांसे में फंसकर हजारों-लाखों की ठगी के शिकार भी हुए हैं, लेकिन वे लोग शर्म और इज्जत जाने की डर से केस भी दर्ज नहीं करना चाहते हैं। जबकि ऐसे मामलों में पुलिस के पास शिकायत करनी चाहिए। साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ब्लैकमेल करने का नया तरीका इजाद कर लिया है। अगर कोई अज्ञात वीडियो कॉल करे तो उससे सावधान रहें।
वीडियो कॉल पर दिखती है नग्न युवती
रात के समय वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आ रहा है। उस वीडियो कॉल पर प्रिया शर्मा एवं सुनीता शर्मा लिखा आ रह रहा है। वॉट्सऐप डीपी पर एक सुंदर लड़की की तस्वीर भी लगी है।अपरिचित नंबर से कॉल आये तो करें इग्नोर
अगर कोई अंजान या अपरिचित नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है, तो अपने कैमरे के ऊपर अपनी उंगली रख ले या तो उठाने से पहले कैमरे का फेस चेंज कर दें। मतलब सामने से न उठाते हुए बैक से ही मोबाइल को उठाएं। पहले बात कर लें नाम पूछ लें। उसके बाद ही बात करें। डरें नहीं, पुलिस के पास जाएं।
कैसे होता है साइबर अपर साइबर अपराध
साइबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं। जिस नंबर से काल आता है, उसे अटेंड करने पर सामने महिला नग्न, अर्धनग्न हो जाती है। कॉल रिसीव करते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शाट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है।स्क्रीन शाट्स में कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर आ जाती है। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होता है। अज्ञात नंबर से आए वीडियो काल अटेंड न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।