Bihar Crime News: इफ्तार पार्टी को लेकर हुई चाकूबाजी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; पुलिस ने मामला किया दर्ज
रविवार रात थाना क्षेत्र के टेहटी मस्जिद के पास इफ्तार पार्टी करने को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद में चाकूबाजी हुई। इसमें एक स्थानीय व्यक्ति इश्तियाक अंसारी बुरी तरह से घायल हो गया और इलाज के लिए उसे ग्रामीण रेफरल अस्पताल में लाये जहां से चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इश्तियाक की इकलाख अंसारी से इफ्तार पार्टी को लेकर कहासुनी हो गई थी।
संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)/रामगढ़। थाना क्षेत्र के टेहटी मस्जिद के पास रविवार की रात्रि में इफ्तार पार्टी करने के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक स्थानीय व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उसे ग्रामीण रेफरल अस्पताल में लाये, जहां से चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि टेहटी के मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद इश्तियाक अंसारी व इकलाख अंसारी के बीच इफ्तार पार्टी को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसके बाद विवाद बढ़ गया और चाकू इश्तियाक अंसारी के पेट में घोंप दिया गया।
जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
इस दौरान पुलिस ने जख्मी के फर्दबयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। थानाकांड संख्या 197/23 दर्ज करते हुए एक आरोपी इकलाख अंसारी के पिता शकिल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त की गई है। उक्त मामले के मुख्य आरोपित एकलाख फरार है, जिसकी गिरफ्तार हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।
हेरोइन क बिक्री को लेकर की हत्या
रामगढ़ थाना क्षेत्र के भड़हेरियां गांव निवासी पोल्ट्री फार्म संचालक अजय सिंह की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। इसकी जानकारी थाना पर सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि यह हत्या हेरोइन की खरीद-बिक्री के विवाद में हुई थी। होली के मौके पर आई हेरोइन की खेप की खरीद- बिक्री के दौरान पांच धंधेबाजों ने ही अजय की हत्या चाकू से गोद कर की थी।इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित दुर्गावती थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी शिवशंकर राम उर्फ राजू राम का पुत्र रवि शंकर राणा उर्फ लालू राम बताया जाता है।
ये भी पढ़ें-बिहार में राजस्व कर्मचारी का पकड़ौआ विवाह, चाय पीने के बहाने घर पर बुलाया; फिल्मी स्टाइल में करा दी शादीSamastipur News: नशे में धुत मनरेगाकर्मी गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद भेजा जेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।