Move to Jagran APP

Saran News: डकैती की योजना बना रहे छह युवकों को पुलिस ने दबोचा, दो लूट की बाइक और हथियार के साथ ये चीजें हुईं बरामद

डकैती की योजना बना रहे छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तीन देसी कट्टा जिंदा कारतूस दो लूट की बाइक तथा छह मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थान पर कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे है। उसपर पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी भागने लगे। वहां पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर सभी को गिरफ्तार किया गया।

By Raju Singh Edited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 16 Jan 2024 04:21 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, बनियापुर (सारण)। बनियापुर थाना क्षेत्र के नगडीहां चंवर में लूट की योजना बना रहे छह युवकों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तीन देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, दो लूट की बाइक तथा छह मोबाइल बरामद किया गया है।

पूछ-ताछ के बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थान पर कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं।

आरोपियों की ये है पहचान

उसपर पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी भागने लगे। वहां पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर सभी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेशरी गांव निवासी संदीप कुमार, सोनू कुमार, नंदू राय, संदीप कुमार शर्मा तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के नगडीहा गांव निवासी सत्या कुमार तथा हंसराजपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गई है।

उन आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो लूट की बाइक तथा छह मोबाइल बरामद किया गया है। इस छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ अमान असरफ तथा पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध दाउदपुर थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज है।

यह भी पढ़ें-

Lalu Yadav की पार्टी में Prashant Kishor ने लगाई सेंध, राजद सुप्रीमो को मुजफ्फरपुर में लगा बड़ा झटका

Bihar Crime: मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी को लूटने पहुंच गए बदमाश, एक को लोगों ने दबोचकर खूब पीटा; फिर पुलिस ने...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।