Rohini Acharya : 'तू न कर बात इधर-उधर की...', सियासी बवाल के बीच रोहिणी ने अब रूडी के लिए कह दिया ऐसा; घमासान तय
Bihar Politics लालू यादव की बेटी और सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी को अलग अंदाज में घेरा है। वह 29 अप्रैल को नामांकन करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने लोगों को आमंत्रण दिया। लोगों से बातचीत के दौरान रोहिणी ने स्मार्ट सिटी का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने छपरा की मौजूदा स्थिति भी बताई।
संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। Bihar Political News In Hindi सारण संसदीय क्षेत्र से राजद गठबंधन की प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं।
इस बीच, मंगलवार को उन्होंने सारण लोकसभा क्षेत्र के मढ़ौरा और नगरा प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक गांवों में रोड शो किया। उन्होंने 29 अप्रैल को नामांकन करने की बात कह लोगों को आमंत्रण दिया।
उन्होंने रोड शो के दौरान सारण से भाजपा प्रत्याशी पर सीधा और कड़ा प्रहार किया है। उनसे जवाब मांगा है। पूछा है कि औद्योगिक नगरी के रूप में कभी पूरे देश में विख्यात मढ़ौरा की बदहाली हो या फिर प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा की दुर्दशा, इसका जिम्मेदार कौन है?
चॉकलेट की खुशबू पूरे देश में फैली थी- रोहिणी
उन्होंने कहा कि मढ़ौरा की चीनी की मिठास तथा मार्टन चॉकलेट की खुशबू पूरे देश में फैली थी, लेकिन आज मढ़ौरा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। छपरा को भी स्मार्ट सिटी बनाने का ख्वाब बार-बार दिखाया गया, लेकिन आज छपरा की स्थिति क्या है, किसी से छुपी नहीं है।
रोहिणी ने आगे कहा कि केंद्र में मंत्री रहने से लेकर अपनी पार्टी के बड़े नेता रहे भाजपा प्रत्याशी लगातार 10 सालों से सारण के सांसद हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि तू बात न कर इधर-उधर की, पहले ये तो बता सारण के विकास का कारवां लूटा किसने।
डॉ. रोहिणी ने कहा कि दीघा रेल पुल कई वर्षों पहले चालू हो गया लेकिन छपरा के लोगों को आज तक एक अदद ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।