आरपीएफ बैरक को सभी सुविधाओं से किया जाएगा सुसज्जित: अतुल
छपरा। रेलवे सुरक्षा बल के भैरव को सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा और जवानों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उक्त बातें आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव ने छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट तथा बैरक का निरीक्षण करने के उपरांत शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि आरपीएफ बैरक में जवानों के लिए वातानुकूलित मशीन लगाया जायेगा और शौचालय पेयजल आपूर्ति प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
छपरा। रेलवे सुरक्षा बल के भैरव को सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा और जवानों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उक्त बातें आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव ने छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट तथा बैरक का निरीक्षण करने के उपरांत शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि आरपीएफ बैरक में जवानों के लिए वातानुकूलित मशीन लगाया जायेगा और शौचालय, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जवानों के लिए 40 बेड के नए बैरक का निर्माण कराने की योजना स्वीकृति मिल गई है। साथ ही महिला जवानों के लिए 20 बेड की क्षमता वाले नए बैरक निर्माण कराया जायेगा। आरपीएफ पोस्ट के बगल में बनाए गए आरपीएफ जवानों के विश्राम कक्ष में सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बैरक में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में चेन पुलिग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की और कहा कि चेन पुलिग की घटना वाले स्थानों को चिन्हित करें और संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों की बैठक कर उन्हें चेन पुलिग नहीं करने के लिए जागरूक करें। साथ ही चेन पुलिग करने वालों के खिलाफ की जाने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में अवगत कराएं और यह भी बताएं कि इसका पालन नहीं करने पर चरित्र सत्यापन में चेन पुलिग के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट करने के लिए संबंधित थाने को प्रतिवेदन भेजा जायेगा। उन्होंने एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के संचालन का भी जायजा लिया और छपरा जंक्शन पर यात्री सुरक्षा जांच को लगातार निरंतर रूप से चलाए जाने का निर्देश दिया । इस मौके पर सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय उपनिरीक्षक अनिल कुमार आदि मौजूद थे।