Move to Jagran APP

Bihar News: इस ITI College के 50 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन, हाथों हाथ मिला ऑफर लेटर; मारुति सुजुकी भी पहुंची

Saran News Today सारण के मांझी प्रखंड के चकिया स्थित शिव कुमारी सिंह आइटीआइ कालेज परिसर में गुजरात की कम्पनी मारुति सुजुकी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन गुरुवार को कालेज परिसर में किया गया। उसमें आइटीआइ के दो वर्षीय कोर्स के अंतिम परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लिया। वहां कंपनी ने छात्रों का सेलेक्शन किया।

By Sanjay Daudpur Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 16 Feb 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
TI College के 50 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन (जागरण)
 संसू दाउदपुर /मांझी (सारण)। Saran News: मांझी प्रखंड के चकिया स्थित शिव कुमारी सिंह आइटीआइ कॉलेज परिसर में गुजरात की कम्पनी मारुति सुजुकी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन गुरुवार को कालेज परिसर में किया गया।

उसमें आइटीआइ के दो वर्षीय कोर्स के अंतिम परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लिया। वहां कंपनी ने छात्रों का सेलेक्शन किया।

इसमें लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर कुल 50 छात्रों ने सफलता हासिल की। इस दौरान कालेज के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह ने अंतिम रूप से सभी सफल छात्रों को कंपनी द्वारा प्राप्त ऑफर लेटर प्रदान किया।

कंपनी के एचआर द्वारा छात्रों को कंपनी के नियम से अवगत कराया गया। साथ ही सभी छात्रों को जाब रोल, सैलरी, खाने-पीने व रहने के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'मुसलमानों आपकी कौम में तो...', प्रशांत किशोर ने कह दी झकझोरने वाली बात, बोले- आपलोगों से गलती हो गई

Bihar Politics: जेडीयू के 5 विधायक को लेकर RJD का आया जवाब, मनोज झा बोले- '122 सदस्यों के समर्थन के साथ...'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।