Saran News: देर रात थाने पहुंच गए SSP साहब, खोल दिए पेंडिंग फाइलों के धागे; फिर दिया ये ऑर्डर
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 52 पुराने लंबित मामलों को तत्काल निपटाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी गई। दशहरा पूजा और विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा बना रहे।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले में अपराध नियंत्रण और न्याय सुनिश्चित करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष गुरुवार की रात नगर थाना का औचक निरीक्षण कर थाने की व्यवस्थाओं और लंबित कांडों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में 52 पुराने मामलों को चिह्नित कर तत्काल निष्पादन का निर्देश दिया गया।
एसएसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित हो। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह समेत थाना क में अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
लंबित मामलों पर कड़ी नजर:
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना में दर्ज लंबित कांडों की फाइलें खंगालीं और अनुसंधानकर्ताओं के कामकाज का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुराने कांडों के लंबित रहने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और पीड़ित पक्ष को न्याय में देरी होती है।
इस पर रोक लगाना पुलिस की जिम्मेदारी है। एसएसपी ने दो टूक कहा कि 52 पुराने मामलों को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करें, अन्यथा जवाबदेही तय होगी।
त्योहार एवं चुनाव पर सतर्कता का निर्देश:
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान दशहरा पूजा और विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए। उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि विधि-व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त रखा जाए। किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई पाई गई तो सीधे जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।त्योहार और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सभी थानों में चलेगा अभियान:
सारण पुलिस इन दिनों जिलेभर के सभी थानों में लंबित मामलों की समीक्षा और निष्पादन अभियान चला रही है। नगर थाना में निरीक्षण उसी क्रम की कड़ी है। 52 पुराने कांडों को चिह्नित कर शीघ्र निष्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। एसएसपी ने कहा कि हर अनुसंधानकर्ता अपने-अपने मामलों की जवाबदेही तय करें और तय समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जनता का भरोसा बहाल करने पर जोर:
एसएसपी डा.कुमार आशीष ने कहा कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन न केवल अपराध पर नकेल कसने के लिए जरूरी है, बल्कि इससे जनता का भरोसा भी पुलिस पर कायम रहेगा। उन्होंने थाना पुलिस को सख्त हिदायत दी कि निष्पादन की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार लाना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।