Move to Jagran APP

Bihar News: सिवान के बाद अब सारण में पुल हुआ धाराशायी, बीते 24 घंटे में 4 ब्रिज हुए धड़ाम; मौके पर पहुंचे अधिकारी

Saran News सारण जिले के जनता बाजार में वर्ष 2004-05 में बना पुल धराशयी हो गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बरसात के बाद गंडक नदी में बढ़े जलस्तर का दबाव यह पुल नहीं झेल सका। यह पुल जनता बाजार (लहलादपुर प्रखंड) के ऐतिहासिक ढोंढ़ स्थान मंदिर के उत्तर दिशा में गंडक नदी के अप्रोच पर स्थित है।

By Rajiv Ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 03 Jul 2024 04:07 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:08 PM (IST)
सिवान के बाद सारण में धड़ाम हुए पुल (जागरण)

जागरण संवाददाता, सारण। Saran News: सारण जिले के जनता बाजार में वर्ष 2004-05 में बना पुल धराशयी हो गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बरसात के बाद गंडक नदी में बढ़े जलस्तर का दबाव यह पुल नहीं झेल सका। बीते 24 घंटे में आज 4 पुल धाराशायी हो गए।

यह पुल जनता बाजार (लहलादपुर प्रखंड) के ऐतिहासिक ढोंढ़ स्थान मंदिर के उत्तर दिशा में गंडक नदी के अप्रोच पर स्थित है। सूचना में बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जांच शुरू कर दी गई है। वहीं टूटे पुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी।

सारण के जनता बाजार में गिरा पुल (जागरण)

सिवान में आज गिरे 3 पुल (Siwan Bridge Collapsed)

वहीं, आज सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न जगहों पर गंडक नदी के छाड़ी (शाखा) पर बने तीन पुल बुधवार की सुबह पानी की तेज धारा में ध्वस्त हो गए। तीनों पुल ध्वस्त होने से गांव में अफरातफरी मच गई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर एडीएम उपेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, देवरिया गांव में नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया।

2004 में हुआ था पुल का निर्माण

इस पुल का निर्माण 2004 में तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह के मद से कराया गया था। इस पुल के गिरने को लेकर अभी विभाग जांच की तैयारी कर ही रहा था कि थोड़ी देर में इसी प्रखंड के टेघड़ा-तेवथा गांव के बीच गंडक नदी के छाड़ी पर बना पुल भी धाराशायी हो गया।

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों का जुलाई का वेतन कैसे बनेगा? नई जानकारी आई सामने; लापरवाही से कटेगी सैलरी

Bihar Teacher News: उपस्थिति बनाने के लिए खेत और छत पर भटक रहे गुरुजी, शिक्षा विभाग के नए नियम ने किया शिक्षकों को परेशान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.