सारण पुलिस ने धंधेबाजों की 30 हजार लीटर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की योजना पर फेरा पानी, भारी मात्रा में जब्त किए इथेनॉल
Bihar Crime News बिहार के सारण में शनिवार रात मढ़ौरा थाना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 560 लीटर इथेनॉल जब्त किया गया। इथेनाल की यह खेप नकली शराब बनाने के लिए एक टेंपो से लाई गई थी। जब्त इथेनाल से लगभग 30 हजार लीटर से भी अधिक मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की योजना पर पानी फिर गया है।
संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। बिहार के सारण में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असांव गांव में शनिवार की रात मढ़ौरा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 22 कार्टन में रखे 560 लीटर इथेनॉल जब्त किया गया। बताया गया कि इथेनाल की यह खेप नकली शराब बनाने के लिए एक टेंपो से लाई गई थी। जब्त इथेनाल से लगभग 30 हजार लीटर से भी अधिक मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की योजना पर पानी फिर गया है।
थानाध्यक्ष ने क्या बताया ?
थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी। उन्हे किसी ने गुप्त सूचना दिया था कि नकली शराब बनाने में प्रयुक्त केमिकल की खेप असाव गांव में बताए गए ठिकाने पर पहुंच रही है।
सूचना मिलते ही गठित टीम के साथ छापेमारी की गई, जहां टेंपो पर लदे 22 कार्टन में रखे 560 लीटर इथेनॉल जब्त किया गया। कार्टन में रखे पांच पांच लीटर के गैलन में इथेनाल भरा हुआ था।
फरार हुए सभी शराब तस्कर
छापेमारी के दौरान सभी शराब तस्कर फरार हो गए। इस मामले में पांच तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई मंसुर आलम, जितेन्द्र सिंह ,नवरोत्म राय, चंदेश्वरी यादव शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सिर पर कफन बांधकर निकला हूं बिहार को...', मधुबनी में चिराग पासवान का हल्ला बोल; नीतीश सरकार को दी चुनौती
Bihar Politics: राजद के लिए इन 5 लोकसभा सीट को जीतना अब आसान नहीं, मिल रही बड़ी चुनौती, पढ़िए समीकरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।