सारण में अपराधी बेखौफ! घर में घुसकर सोए वृद्ध के शरीर में दागी 3 गोलियां, मृतक की पत्नियों ने क्या बताया?
Saran News सारण जिले से 60 वर्षीय गणिनाथ शाह की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर में घुसकर खुलेआम वृद्ध के शरीर में तीन गोलियां दागी हैं। बदमाशों ने सिर बाह एवं सीने में गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
By rajeev kumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 01 Oct 2023 01:41 PM (IST)
संसू, परसा (सारण) : सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनी बाजार में रहने वाले 60 वर्षीय गणिनाथ शाह की बदमाशों ने शनिवार की रात्रि गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा उन्हें तीन गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह अपने घर में सो रहे थे। उस समय बदमाश आवाज देकर घर के अंदर आए और गोली मार दी।
उस वक्त घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजन को सौंप दिया। घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार वे झाड़-फूंक का भी काम करते थे
बाइक पर सवार होकर आए थे आरोपित
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंजनी बाजार में रहने वाले 60 वर्षीय गणिनाथ रात में खाना खाने के बाद अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक उनके घर पर पहुंचे और उन्हें आवाज देने लगे।गणिनाथ ने कहा कि कौन है? इसके बाद मुख्य दरवाजा खुला होने के कारण दोनों बदमाश घर के अंदर आ गए और जिस बिस्तर पर वे सो रहे थे, वहीं पर उन्हें गोली मार दी। बदमाशों ने उनके सिर, बाह एवं सीने में गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना के करीब एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही छपरा सदर अस्पताल भेजा। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद रात में ही स्वजन को सौंप दिया गया। इस घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणों के बारे में भी परिवार के लोग खुलकर नहीं बता रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।