Move to Jagran APP

School Closed: सारण में नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद, 9वीं से 12वीं वर्ग को लेकर भी आया अपडेट

सारण जिला शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। जिले के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सारण जिला प्रशासन की ओर से 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था।

By Amritesh Kumar Edited By: Prateek Jain Published: Tue, 16 Jan 2024 04:59 PM (IST)Updated: Tue, 16 Jan 2024 04:59 PM (IST)
School Closed: सारण में नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिला शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। जिले के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की भी आशंका जताई गई है।

ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सारण जिला प्रशासन की ओर से 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। ठंड को देखते हुए उसे 20 जनवरी तक विस्तारित कर दिया गया है।

नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का समय बदला

इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। इसमें जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक व आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी किया गया है।

आदेश में बताया गया है कि कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाएं प्रातः काल 10:00 बजे से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी। जिलाधिकारी की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल अब 20 जनवरी तक बंद रहेंगे।

प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य स्कूलों में कक्षा आठवीं तक शैक्षणिक गतिविधियों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेंगी।

मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा। यह आदेश 17- 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें -

I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज, विजय चौधरी और तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा अपडेट

Bihar Crime: बहन की शादी के नाम पर ठग लिए पांच लाख... प्रेम प्रसंग में धोखा खाई बांग्लादेशी महिला पहुंच गई जयनगर, फिर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.