Bihar Crime News: मढ़ौरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफर्म पर हुई चाकूबाजी, सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद; तीन घायल
मढ़ौरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है और सोमवार को इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। बता दें कि पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय तीन युवक प्लेटफार्म पर ही मारपीट व चाकूबाजी करने लगे और घटना में तीनों बुरी तरह घायल हो गये है। सभी घायलों को 112 की टीम ने अस्पताल पहुंचाया।
संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफर्म पर सुरक्षा के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है, जिसका खामियाजा सोमवार को यात्रियों को भुगतना पड़ा। सोमवार की सुबह थावे पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही तीन युवक प्लेटफार्म पर ही मारपीट व चाकूबाजी करने लगे, जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गये।
सभी को रेफरल अस्पताल डायल 112 की टीम ने पहुंचाया। उसके बाद प्राथमिक इलाज के उपरांत चिकित्सक ने दो युवकों की स्थिति गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। विवाद ट्रेन में सीट पर बैठने की बताई जाती है।
लोगों ने ये बताया
स्टेशन के आसपास स्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा से थावे जाने वाली ट्रेन से तीनों युवक उतरे और दो युवक मिलकर एक को मारने लगे तो अकेला युवक अचानक बैग में रखे चाकू से हमला कर दिया। उससे दोनों युवक लहुलुहान हो गये।चाकू भांजने वाला भी जख्मी हुआ। इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी गयी तो पुलिस लहुलुहान हुए तीनों युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाई।
आरपीएफ व जीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावे आरपीएफ व जीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी।पुलिस ने इस संबंध में बताया कि घायल की पहचान असोईयां के अनुज कुमार, तकिना निवासी मंटू कुमार व इसुआपुर के गंगोई निवासी नंदलाल यादव के रूप में हुई है। घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया है जबकि घायलों में नंदलाल यादव व मंटू कुमार को चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।