Bihar News: झूम उठा छपरा...राज्य स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ; बिहार गौरव गान पर कलाकारों ने दिखाया जलवा
छपरा में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कलाकारों ने बिहार गौरव गान पर झूमते हुये नृत्य प्रस्तुत किया। कला संस्कृति एवं विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं गुब्बारा कर राज्य स्तरीय उत्सव का विद्यिवत उद्घाटन किया।
By Amritesh KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 06 Dec 2023 03:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, छपरा। दिशा-दिशा में लोक रंग का तार-तार है, महका-महका सोंधी मिट्टी का बिहार है। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कलाकारों ने जब इस बिहार गौरव गान पर झूमते हुये नृत्य प्रस्तुत किया तो मानों पूरा छपरा झूम उठा।
मौका था बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय (06-08दिसंबर) राज्य स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन सत्र का। गौरव गान में जिस प्रकार से बिहार की मिट्टी की सोंधी सुगंध से लेकर यहां की खुशहाली का भाव प्रस्तुत किया।
उसे देखकर उपस्थित दर्शक न सिर्फ भाव विभोर हो गये बल्कि उन्हें बिहार की बदली हकीकत का साक्षात दर्शन हो गया। बिहार गौरव गान में पैंतीस की संख्या में महिला व पुरूष कलाकारों की एक साथ नृत्य की खूबसूरत लोक शैली ने युवा उत्सव में समां बांध दिया।
इसके पूर्व कला संस्कृति एवं विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं गुब्बारा उड़ाकर राज्य स्तरीय उत्सव का विद्यिवत उद्घाटन किया।
राज्य में अपने साल लागू हो जाएगा फिल्म नीति: मंत्री
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार में फिल्म नीति नए साल में लागू हो जाएगा। इससे बिहार में फिल्म बनाने वाले लोगों को फायदा होगा।इस दिशा में मंत्रालय द्वारा ड्राफ्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव प प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच देने उचित स्थान है।
बिहार में कलाकारों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। खेल नीति के कारण बिहार के खिलाड़ी पहले की अपेक्षा अधिक मेडल ला रहे हैं। अब अब बिहार में हर साल क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।