Chhapra News: छपरा जंक्शन पर चोरोंं का तांडव, ब्लेड के तीन टुकड़े के साथ कर रहे थे कांड; अब पुलिस ने धर दबोचा
Chhapra News आरपीएफ एवं जीआरपी के तत्वावधान में टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध चलाए गए आपरेशन के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से यात्री से चोरी किए गए एक पर्स के साथ ही नकद रुपये एवं पाकेटमारी के काम में प्रयुक्त ब्लेड के तीन टुकड़े बरामद किए गए।
जागरण संवाददाता, छपरा। Chhapra News: आरपीएफ एवं जीआरपी के तत्वावधान में टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध चलाए गए आपरेशन के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से यात्री से चोरी किए गए एक पर्स के साथ ही नकद रुपये एवं पाकेटमारी के काम में प्रयुक्त ब्लेड के तीन टुकड़े बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार निवासी कृष्णा कुमार पिता शेषनाथ चौहान एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी विकास तिवारी पिता चुन्नू तिवारी तथा सूरज तिवारी पिता स्व. रमेश तिवारी के रूप में की गई।
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार एवं इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा यात्री एवं यात्री सामान की सुरक्षा के लिए छपरा जंक्शन पर टीओपीबी (थेफ्ट आफ पैसेंजरर्स बिलागिंग) के विरुद्ध आपारेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान चलती ट्रेनों के साथ ही प्लेटफार्म एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कड़ी निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ेंJuly Shadi Muhurat 2024: जुलाई महीने में 7 दिन ही शादी के शुभ मुहूर्त, पढ़ लीजिए किस-किस दिन कर सकेंगे विवाहChirag Paswan: 'अगर चाचा मंच पर आते तो मैं...', चिराग ने पशुपति पारस को दिया फाइनल जवाब; सियासी हलचल तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।