Kolkata Express: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची कोलकाता एक्सप्रेस, ट्रैकमैन की सूझबूझ से टला हादसा
Train News Hindi कोलकाता से गाजीपुर जा रही कोलकाता एक्सप्रेस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। छपरा जंक्शन के पास रेल पटरी टूटी हुई थी लेकिन ट्रैकमैन की तत्परता से हादसा टल गया। ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई गई और इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई। 100 मीटर पहले ही ट्रेन को रोक दिया गया था।
जागरण टीम, छपरा/रिविलगंज (सारण)। कोलकाता से गाजीपुर जा रही कोलकाता एक्सप्रेस सोमवार की सुबह में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। लाइनमैन की तत्परता से हादसा टल गया और रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपरा जंक्शन से थोड़ी-सी दूरी पर छपरा -गौतम स्थान रेलखंड के बीच में सेगर टोला के सामने रेल पटरी टूटी हुई थी। ट्रैकमैन द्वारा इसका निरीक्षण सुबह में किया जा रहा था। इस बीच, उसकी नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी।
आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
यह देखते ही सामने से आ रही ट्रेन को रोकने के लिए वह लाल झंडी दिखाने लगा। ट्रेन के चालक ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। आनन फानन में मेंटेनेंस करने वाले कर्मी व रेलवे के अधिकारी भीवहां पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
बताया जाता है की टूटी पटरी से 100 मीटर पहले ही ट्रेन को रोक दिया गया था। ट्रैकमैन ने अगर सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद ट्रैक को ठीक किया गया।उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस संबंध में वाराणसी मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक को ठीक करके ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया।
नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...यह भी पढ़ें-Railways News: दो करोड़ से अधिक आबादी के लिए दो ट्रेनों में 300 सीट, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
दिल्ली 200 तो मुंबई की वेटिंग 300 सौ पार, तत्काल टिकट भी मिलना मुश्किल; इन ट्रेनों की इतनी है वेटिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।