Move to Jagran APP

Train Cancelled: यात्री ध्यान दें! छपरा-गोरखपुर रूट की दर्जनों ट्रेनें रद्द, 64 गाड़ियों का बदला रूट; देखें लिस्ट

छपरा से गोरखपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है। लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर 14 से 27 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है। 12 ट्रेनें रद्द और 64 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। यह कार्य लाइन क्षमता में वृद्धि और गाड़ियों की गति बढ़ाने में मदद करेगा।

By bhupendra singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 14 Oct 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, छपरा। लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नान इंटरलाकिंग कार्य तथा 26 एवं 27 अक्टूबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण छपरा से गोरखपुर होकर जाने वाले एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया।

वहीं, कुल 64 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया। जबकि 15 ट्रेनों का टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया जाएगा। जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि इन कार्यों के पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। गाड़ियों के विलम्बन में कमी आएगी और गाड़ियों की गति बढ़ेगी।

इन ट्रेनों का किया गया है निरस्तीकरण

  • छपरा से 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस
  • ग्वालियर से 16 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
  • बरौनी से 17 से 27 अक्टूबर, तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  • ग्वालियर से 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी
  • बरौनी से 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी
  • सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी
  • छपरा कचहरी से 13 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस
  • गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर से 19 एवं 26 अक्टूबर को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष गाड़ी निरस्त
  • हरिद्वार से 18 एवं 25 अक्टूबर को चलने वाली 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त

गया एवं मुंबई के मध्य एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू

 रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गया एवं मुंबई के बीच एक नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नई ट्रेन का परिचालन गाड़ी सं. 22358/57 गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के नाम से किया गया।

नई ट्रेन का शुभारंभ रविवार को कर दिया गया। नई ट्रेन से राज्य के लोगों को मुंबई जाने में सुविधा होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार के विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

त्योहारों के दौरान यात्रियों को नई ट्रेन से काफी लाभ होगा। गया से यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।

इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के छह कोच तथा साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।

ये है टाइम टेबल

गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, गया से प्रत्येक बुधवार को 19.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार को 13.15 बजे खुलकर शनिवार को 22.50 बजे गया पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगडा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्द्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, 19 घायल; बागमती एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना मामले में तोड़फोड़ की आशंका

Delhi Airport Flights Fare: ट्रेनें हुई फुल तो आसमान छूने लगा हवाई किराया, दोगुने से ज्यादा में मिल रहा फ्लाइट का टिकट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।