Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RC और Driving License में आज ही अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, भारी-भरकम जुर्माने से बचें

अगर आप गाड़ी चलाते हैं और अभी तक अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) में अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो तुरंत करा लें। ऐसा नहीं करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही आपको परिवहन विभाग (Parivahan Vibhag Services) की विभिन्न सेवाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा।

By Amritesh Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 25 Sep 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
नंबर अपडेट नहीं रहने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवा पाएंगे।

जागरण संवाददाता, छपरा। अगर छोटी या बड़ी गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों ने अब तक आपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो शीघ्र ही करा लें। नंबर अपडेट नहीं रहने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवा पाएंगे और ऐसी स्थिति में जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

इसके साथ ही परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं की जानकारी से वंचित होंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बैठक की और वाहन मालिकों से मोबाइल नंबर अपडेट सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

ससमय मोबाइल नंबर करें अपडेट और कार्रवाई से बचें:

जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि परिवहन सचिव के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चलाकर वाहन रजिस्ट्रेशन में वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन एवं जिला परिवहन कार्यालय में भी अपडेट कराने की सुविधा प्रदान की गई है।

घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर:

वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के समय का लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in एवं ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट कराने के फायदे:

  • परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी मिलेगी।
  • पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल होने की सूचना मिलेगी।
  • यातायात उल्लंघन किये जाने पर ई-चालान की सूचना मिलेगी।
  • परिवहन सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन सेवा प्राप्त करना आसान होगा।
  • दुर्घटना होने की स्थिति में पीड़ितों की पहचान की जा सकेगी।
  • आरसी डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट:

  • वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद वाहन संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें।
  • व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करें।
  • राज्य का विकल्प सलेक्ट करें।
  • आरटीओ सलेक्ट कर आगे प्रोसीड का विकल्प क्लिक कर ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प सलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट आदि भरें।
  • इसके बाद शो डिटेल्स आप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी मिलेगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए:

  • Sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज क्लिक करें।
  • राज्य का नाम सलेक्ट करें।
  • मोबाइल नंबर अपडेशन सलेक्ट करें।
  • आधार नंबर डालें।
  • ओटीपी डालें।

ये भी पढ़ें- Bihar Bijli: स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब एक साथ नहीं कटेगी एरियर राशि; नया आदेश जारी

ये भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx की बुकिंग पहले नवरात्र से शुरू होगी, किस तारीख से शुरू होगी डिलीवरी, पढ़ें पूरी खबर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें