Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivah Muhurat 2024: मई-जून नहीं, इन महीनों में है विवाह और मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त; देखें Marriage Dates

शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण मई और जून महीने में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके बाद नौ जुलाई से 15 जुलाई तक विवाह के 5-6 मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे। उसके बाद 16 जुलाई से 11 नवंबर तक चातुर्मास होने के कारण कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। वहीं 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक 15-16 शुभ विवाह मुहूर्त बनेंगे।

By rajeev kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
मई-जून नहीं, इन महीनों में है विवाह और मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त (प्रतीकात्मक फोटो)

संवाद सूत्र, दिघवारा (सारण)। Marriage Dates 2024 सूर्य के शुक्र राशि में चले जाने के कारण अप्रैल के बाद मई-जून में शुभ मुहूर्त नहीं बन पा रहे हैं। इससे शादी विवाह रुक गया है। इससे उन लोगों की सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है, जिनकी रोजी-रोटी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों से चलती है।

शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण मई और जून महीने में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके बाद नौ जुलाई से 15 जुलाई तक विवाह के 5-6 मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे। उसके बाद 16 जुलाई से 11 नवंबर तक चातुर्मास होने के कारण कोई विवाह मुहूर्त नहीं है।

वहीं, 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक 15-16 शुभ विवाह मुहूर्त बनेंगे।

इस साल मई व जून में विवाह मुहूर्त न होने के कारण दो माह तक सन्नाटा रहेगा। विवाह मुहूर्त कम होने के कारण उन लोगों को ज्यादा दिक्कत होगी, जो लोग लग्न व अन्य मांगलिक कार्य कर कुछ पैसा जमा कर रोटी रोजी और अपने बाल बच्चों के शिक्षा के खर्च का व्यवस्था करते हैं।

मांगलिक कार्यों से जुड़े जैसे विवाह उत्सव वाटिका, टेंट शामियाना, लाइट, बैंड संचालक, रेडिमेड दुकान, हलवाई, कैटरर, भाड़े के वाहन, बग्घी घोड़ा रथ संचालक आदि का कहना है कि हर साल मई और जून माह में खूब लग्न विवाह होता था। ऐसे में बुकिंग कम होने से आर्थिक संकट गहराएगा। वहीं, विवाह उत्सव वाटिका के साथ ही बैंड संचालकों की भी दिक्कत होने वाली है।

'खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा'

बैंड संचालक सैदपुर दिघवारा के असलम बताते हैं कि बैंड वालों के लिए लेबर का भुगतान एडवांस करना होता है। कई कलाकार ऐसे होते हैं, जिन्हें सालाना के हिसाब से भुगतान करना होता है। ऐसे में मई और जून माह में विवाह मुहूर्त न होने से खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा है।

इधर, रेडिमेड दुकानदार विवाह मुहूर्त दो महीने नहीं होने से परेशान दिख रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने लग्न के हिसाब से नई-नई डिजाइन और वैराइटी के कोट, शेरवानी, लहंगा, ब्लाउज आदि मंगवाए थे। यदि दो माह बाद डिजाइन बदल गया तो उनके सामान का नुकसान हो सकता है। अब दो महीने खर्च कैसे निकलेगा।

'दो महीने बेकार बैठे रहेंगे'

देवरिया प्रतापपुर के शंकर प्रसाद, सैदपुर के सुनील हलवाई, कैटरर संचालक आदि ने बताया कि बुकिंग कम होने से आर्थिक तंगी झेलनी पड़ेगी। उनके साथ करीब 25 से तीस लोगों का समूह होता है। मई व जून बिना मांगलिक कार्य के गुजरने वाले हैं। हम लोगों का इसी लग्न के मौसम से साल भर का खर्च चलता है। अब दो महीने बेकार बैठे रहेंगे।

इस बार बुकिंग कम होने सै आर्थिक संकट भी गहराएगा। टेंट, शमियाना, लाइट बग्घी घोड़ा रथ, भाड़े पर वाहन चलवाने वाले संचालकों आदि भी आर्थिक संकट झेलने की बात बता रहें है।

ये भी पढ़ें- फिर चला KK Pathak के विभाग का डंडा! पटना के कई शिक्षकों का कटा वेतन, दे दी ये चेतावनी

ये भी पढ़ें- Special Train: बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली, बांद्रा और उज्जैन के लिए डायरेक्ट ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल