Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Election 2024 : फेरों के तुरंत बाद दुल्‍हन को वोट दिलाने पहुंचा दूल्‍हा, लोगों ने की जमकर तारीफ

Bihar Election 2024 Phase 1 Voting मांग में सिंदूर हाथ में चूड़ा और लाल जोड़े में सजी-धजी नई नवेली दुल्‍हन शेखपुरा के मतदान केंद्र संख्या 66 पर वोट देने पहुंची। साथ में उनके पति भी शेरवानी और पगड़ी में पहुंचे हुए थे। शादी के मंडप से निकलकर सीधे वोट देने पहुंची नवविवाहिता सुष्मिता कुमारी का कहना है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना हम सब का कर्तव्य है।

By Arun Sathi Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 19 Apr 2024 12:43 PM (IST)
Hero Image
शादी के बाद पहला काम, दंपती ने किया मतदान।

अरुण साथी, शेखपुरा। ससुराल की चौखट पर कदम रखने से पूर्व नवदंपती ने पहला कदम मतदान केंद्र पर रखा। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधान सभा शेखपुरा के मतदान केंद्र संख्या 66 पर एक नवविवाहिता सुष्मिता कुमारी ने शादी के मंडप से निकलकर सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

मतदान करना हमारा कर्तव्‍य

सुष्मिता ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना हम सब का कर्तव्य है इसलिए शादी के बाद पहला काम बूथ पर मतदान करने के रूप में किया।

शुक्रवार की सुबह दक्षिण-पश्चिम हवा की गुलाबी ठंड के बीच जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधान सभा के 282 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। शुरुआती घंटे के मतदान में कई केंद्रों पर अलग-अलग माहौल देखा गया।

पिंक बूथ में महिलाओं के लिए खास इंतजाम

पिंक बूथ डीएम हाई स्कूल पर विशेष तरह की व्यवस्था देखी गई। यहां पीठासीन पदाधिकारी से लेकर बाकी के मतदानकर्मी तथा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान भी महिला तैनात की गई हैं।

जिला प्रशासन की विशेष व्यवस्था में यहां मतदान करने वाली सभी महिला वोटरों को चूड़ी,लहठी तथा टोपी पहनाई गई। कई मतदान केंद्र पर अलग से मेडिकल टीम भी तैनात की गई है।

शुरू के आधे घंटे में कई मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैरट के खराब होने की वजह मतदान विलंब से शुरू हुआ,मगर उसे ठीक करके मतदान शुरू कराया गया।

मतदान केंद्र संख्या 68 पर तैनात पुलिस के एक जवान पर मतदान में बाधा डालने का आरोप मतदाताओं ने लगाया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता पंक्तिबद्ध होकर मतदान में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें:

'किसी का हाथ तो किसी का काट दिया अंगूठा', जब वोट न डालने के फरमान को इन बहादुर मतदाताओं ने कह दिया था ना

Munger Voting: पटना के दो विधानसभा क्षेत्र के लोग मुंगेर में डालेंगे वोट, बाहुबली की पत्नी और ललन सिंह हैं मैदान में

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें