LPG Gas Connection : E-KYC की डेट बढ़ी, गैस सब्सिडी पाने के लिए ये काम करना जरूरी; इन कागजों के साथ पहुंचना होगा एजेंसी
LPG Gas Connection गैस सब्सिडी पाने के लिए ई केवाईसी कराना जरूरी है। इसके लिए एक जनू तक अंतिम तिथि निर्धारित किए जाने कारण उपभोक्तओं में अफरा तफरी मची रही। अब सरकार ने अचानक इसकी तिथि आगे बढ़ा दी है। इसके कारण उपभोक्ताओं ने आखिरकार राहत की सांल ली है। अब उन्हें ई-केवाईसी के लिए काफी समय मिल गया है।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। गैस उपभोक्ताओं को सैलेन्डर प्राप्त करने के उपरान्त सरकार से मिलने वाली सब्सिडी की राशि के लिए ई केवाईसी कराना आवश्यक कर दिया गया है।
इसके लिए एक जनू तक अंतिम तिथि निर्धारित किए जाने कारण उपभोक्तओं में अफरा तफरी मची रही, लेकिन सरकार द्वारा अचानक इसका तिथि आगामी 31 अगस्त तक बढ़ा दिए जाने के कारण उपभोक्ताओं ने आखिरकार राहत की सांल ली है।
इतने ग्राहक पंजीकृत
इस संदर्भ में इंडियन कम्पनी के एक स्थानीय ऐजेन्सी संचालक ने बताया कि उनके पास 34 हजार छह सौ ग्राहक पंजीकृत हैं। जिसमें से 25 हजार 312 उपभोकक्ताओं को सब्सिडी की राशि प्राप्त करने के लिए ई केवाईसी कराना अनिवार्य रखा गया है।इनमें से एक जून तक मात्र दो हजार पांच सौ ग्राहक द्वारा ही अपना ई केवाईसी कराया गया है। ई केवाईसी कराने के लिए खुद ग्राहक को कम्पनी के कार्यालय में जाकर आधार, गैस पासबुक के साथ अंगूठा लगाना अनिवार्य किया गया है।
गैस कनेक्शन के लिए बायोमेट्रिक जरूरी
अब एलपीजी सिलेंडर गैस को लेकर सेफ्टी जांच व नियमित सब्सिडी को लेकर उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन बायोमीट्रिक किया हुआ रहेगा। उसी के भविष्य में कनेक्शन वैद्य माना जायेगा।अगर उपभोक्ता सरकारी नियमों के अनदेखी करेंगे तो आने वाले समय में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें-Shatrughan Sinha : शत्रुघ्न सिन्हा ने कैसे छोड़ी सिगरेट? खुद बताया सबकुछ, खान सर के सामने लोगों से कर दी ये अपील
Bihar Voting Live 7th Phase : बिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.65 प्रतिशत मतदान, कराकाट में DIG नवीन चंद्र झा ने डाला वोट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।