Bihar Crime: बिहार पुलिस का 'गुडवर्क', 72 घंटे में लूट की रकम और हथियार के साथ आधा दर्जन लुटेरे गिरफ्तार; Photos
Bihar Crime शिवहर जिले में लूट की वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के 19 हजार 120 रुपये एक लोडेड पिस्टल एक देसी लोडेड कट्टा चार कारतूस एक नीले रंग का अपाचे बाइक और छह मोबाइल जब्त हुए हैं। लुटेरों ने दो सितंबर को सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लैपटाप और मोबाइल लूट लिया था।
जासं, शिवहर। एसपी अनंत कुमार राय द्वारा गठित पुलिस टीम ने सीतामढ़ी व शिवहर में छापेमारी कर शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव के समीप दो सितंबर को हुए सीएसपी संचालक से एक लाख नकदी, लैपटाप और मोबाइल की लूट मामले का उद्भेदन कर लिया है।
वहीं, हथियार के साथ छह लुटेरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार लुटेरों में सीतामढ़ी जिले के रणजीतपुर निवासी विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के आशोपुर निवासी व वर्तमान में सीतामढ़ी शहर के गौशाला चौक निवासी सोनू कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह शामिल है।
इसके अलावा सीतामढ़ी जिले के गौशाला चौक निवासी माधव कुमार, जयनगर निवासी सोनू कुमार, सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना के नारायणपुर निवासी आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार व पिपराही थाना क्षेत्र के आशोपुर निवासी आदित्य कुमार शामिल है। इनमें आदित्य और सोनू सीएसपी संचालक के पड़ोसी हैं।
72 घंटे में कर दिया खुलासा
लूट की इस वारदात का मास्टरमाइंड भी यही दोनों रहे। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक देसी लोडेड कट्टा, चार कारतूस, एक नीले रंग का अपाचे बाइक, छह मोबाइल जब्त की गई।
इसके अलावा सीएसपी संचालक से लूटे गए लैपटाप, काले रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल 19 हजार 120 रुपये, दो डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व चेक बुक भी बरामद कर लिया है।
अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि वारदात के 72 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।