Unnao Bus Accident: उन्नाव सड़क हादसे में शिवहर के 8 लोगों की मौत, दर्जनभर घायल; एक की हालत गंभीर
यूपी के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्लीपर बस ने आगे चल रहे दूध टैंकर में टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गये। हादसे में शिवहर जिले के मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
जागरण संवाददाता, शिवहर। उन्नाव बस हादसे में शिवहर जिले के मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जबकि करीब दर्जनभर घायल हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों में शिवहर शहर के ब्लॉक रोड वार्ड 14 निवासी दीपक कुमार (27), श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के मकसुदपुर कररिया पंचायत के लालगढ़ छावनी निवासी शिवदयाल पंडित (28), श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामपुर केशो फुलकाहा निवासी मो. मुर्तजा (54), पुरनहिया प्रखंड के कटैया निवासी हिमांशु कुमार उर्फ हैप्पी सिंह (24), पुरनहिया थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी भरत राय (45) शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य तीन मृतकों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
घायलों के नाम
घायलों में हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरौता निवासी लालबाबू दास, उसके पुत्र रामप्रवेश कुमार और भारत भूषण कुमार के अलावा बिट्टू कुमार, श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी रजनीश कुमार, इसी थाना क्षेत्र के धनहरा गांव निवासी नीतू देवी, श्यामपुर निवासी मो. मोजाहिद शामिल हैं।इसके अलावा, शिवहर निवासी सगीर आलम, शिवहर शहर के शहबाजा निवासी गितेश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के मो. तमन्ने, तरियानी थाना क्षेत्र के मौलागंज निवासी मो. सद्दाम व इसी गांव के मो. शहजाद की पत्नी शबाना खातून भी घायल हैं।
वहीं, पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा शेख टोली निवासी संतोष कुमार, परसौनी निवासी रामबली ठाकुर व पुरनहिया थाना के पुरनहिया निवासी हरिश्चंद्र पंडित के पुत्र श्यामचंद्र पंडित भी घायल हैं। मृतकों का शव लेने के लिए स्वजन उन्नाव के लिए रवाना हो गए हैं।
(हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरौता गांव में उन्नाव सड़क हादसे में की जानकारी देती जख्मी लालबाबू दास की पत्नी व स्वजन।)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।