Move to Jagran APP

Ritu Jaiswal Net Worth : RJD कैडिडेट ऋतु जायसवाल के पास कितना है बैलेंस? पति के इनोवा क्रिस्टा पर करती हैं सवारी

राजद कैंडिडेट ऋतु जायसवाल के पास कितना बैंक बैलेंस है? यह सवाल लगभग सभी लोगों के मन में होगा। इसका जवाब मिल गया है। ऋतु की वार्षिक आय दो लाख 57 हजार 960 रुपये है। ऋतु के पास कुल 25 हजार रुपये कैश है। उसके पति अरुण कुमार के पास 40 हजार पुत्र ऋत्विक आर्यन के पास 15 हजार व पुत्री अवनी जायसवाल के पास 10 हजार कैश है।

By Neeraj Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 05 May 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
ऋतु जायसवाल के पास नहीं है वाहन
जागरण संवाददाता, शिवहर। शिवहर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी टोले नरकटिया की रहने वाली है। ऋतु की वार्षिक आय दो लाख 57 हजार 960 रुपये है। ऋतु के पास कुल 25 हजार रुपये कैश है। उसके पति अरुण कुमार के पास 40 हजार, पुत्र ऋत्विक आर्यन के पास 15 हजार व पुत्री अवनी जायसवाल के पास 10 हजार कैश है।

ऋतु के बैंक खाते में पांच लाख 24 हजार 225 रुपये व पति के बैंक खाते में दस लाख सात हजार 25 रुपये है। पुत्र के बैंक खाते में 17 हजार 347 और पुत्री के बैंक खाते में 31 हजार 292 रुपये है। दोनों के पास दस-दस लाख के बॉन्ड व अन्य बचत है। ऋतु जायसवाल के पास अपना वाहन नहीं है।

पति के पास 21 लाख 45 हजार रुपये मूल्य की इनोवा क्रिस्टा कार

पति के पास 21 लाख 45 हजार रुपये मूल्य की इनोवा क्रिस्टा कार है। ऋतु व उनके पति के पास 200-200 ग्राम सोना है। जिसकी कीमत 14.40-14.40 लाख रुपये है। ऋतु के पास कुल सकल संपत्ति 20 लाख 89 हजार 225, उनके पति के पास 37 लाख 91 हजार 525, पुत्र के पास 32 हजार 347 व पुत्री के पास 41 हजार 292 रुपये है।

ऋतु के पास 6.50 करोड़ का  भूमि व भवन है, जबकि पति के नाम 18.40 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है । ऋतु जायसवाल पर कोई कर्ज नहीं है। पति अरुण कुमार पर 30 लाख 23 हजार 192 रुपये का बैंक लोन है।

पुत्र ऋत्विक आर्यन पर चार लाख 75 हजार 569 रुपये का बैंक ऋण है। स्नातक कला की शिक्षा हासिल करने वाली 46 वर्षीया ऋतु जायसवाल के खिलाफ दो मुकदमे लंबित है।

राणा रणजीत पर कोई आपराधिक मामला नहीं

शिवहर लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआइएम) पार्टी की टिकट पर शिवहर के पूर्व सांसद सीताराम सिंह के 37 वर्षीय पुत्र व मधुबन विधायक सह भाजपा नेता राणा रणधीर के भाई राणा रणजीत ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है।

पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बंजरिया कृष्णा नगर निवासी राणा रणजीत की कुल वार्षिक आय पांच लाख 50 हजार 750 रुपये है। नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, राणा रणजीत पर कोई आपराधिक मामला नहीं है।

वे राइफल और पिस्टल के शौकीन है। उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है। राणा रणजीत के पास एक दो नाली बंदूक भी है। पत्नी शिक्षण कार्य से जुड़ी हुई है, जबकि वे खुद किसान है। इन्होंने बीटेक व एमबीए की डिग्री हासिल की है।

महताब आलम की कुल वार्षिक आय चार लाख 70 हजार रुपये

शिवहर लोकसभा क्षेत्र से समाज शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के कोदरिया निवासी मो.महताब आलम ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, 27 वर्षीय महताब आलम की कुल वार्षिक आय चार लाख 70 हजार रुपये है।

इनके हाथ में डेढ़ लाख व पत्नी के हाथ में 75 हजार रुपये नकदी है। खुद व पत्नी के तीन बैंक खातों में 60 हजार रुपये जमा है। इनकी कुल चल संपत्ति 19.69 लाख व पत्नी की 20 हजार 600 रुपये है।

स्नातक तक की शिक्षा हासिल करने वाले आफताब आलम पर पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना में धोखाधड़ी का एक आपराधिक मामला दर्ज है। महताब आलम की कल अचल संपत्ति 20 लाख 70 हजार रुपये है। महताब आलम के पास एक स्कॉर्पियो है।

सुरेश कुमार गुप्ता की कुल आय 4.30 लाख रुपये

शिवहर लोकसभा सीट से मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर थाने के भगवानपुर चट्टी निवासी सुरेश कुमार गुप्ता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। 35 वर्षीय सुरेश कुमार गुप्ता की कुल आय 4.30 लाख रुपये हैं।

श्री गुप्ता की कुल अचल संपत्ति डेढ़ लाख रुपये व पत्नी की कुल अचल संपत्ति 1.30 लाख रुपये है। इनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। इन पर 50 हजार रुपये का बैंक लोन है।

शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद, भाजपा के बागी निर्दलीय अखिलेश्वर श्रीवैष्णव, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन( एआईएमआइएम) के राणा रणजीत, समाज शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब आलम, निर्दलीय सुरेश कुमार गुप्ता, वीरों के वीर पार्टी से पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह, बज्जिकांचल विकास पार्टी के जगदीश प्रसाद व राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उपेंद्र सहनी सहित आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।  शनिवार को राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल व बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र हज्जाम ने नामांकन किया ।

यह भी पढ़ें-

Anant Singh: जेल से बाहर आए अनंत सिंह, समर्थकों के साथ दबंग अंदाज में दिखे बिहार के बाहुबली

Jharkhand Weather Today : 6 मई से बिगड़ने वाला है झारखंड का मौसम, इन 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी; रांची में ऐसा रहेगा हाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।