Move to Jagran APP

Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में शिवहर पुलिस, 231 को किया गिरफ्तार तो सैंकड़ों लीटर शराब जब्त

शिवहर पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में है। पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस सड़क से लेकर बागमती नदी तक पेट्रोलिंग कर रही है जिसमें बड़ी सफलता मिली है। एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान 231 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वाले 2326 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

By Neeraj Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 06 Apr 2024 09:49 PM (IST)
Hero Image
बागमती नदी में शराब की तलाश में जुटी पुलिस। (जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता, शिवहर। लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सड़क से लेकर बागमती नदी तक पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। जिसमें बड़ी सफलता मिली है। एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान 231 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है।

चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वाले 2326 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें 1106 लोगों से बेल बांड भराया गया है। वाहन जांच के दौरान 12 लाख रुपये जब्त किए गए है। डीडीसी अतुल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम इसकी जांच कर रही है। सीसीए तीन के तहत 47 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

284 वाहन किए गए जब्त

वाहन जांच अभियान के दौरान 284 वाहन जब्त किए गए है। जिनसे बतौर जुर्माना तीन लाख 31 हजार रुपये वसूला गया है। शराब के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस की टीमें खेत, खलिहान, सरेह, गांव, हाईवे और बागमती नदी में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

सैंकड़ो लीटर शराब जब्त और नष्ट

इस दौरान कुल 215.8 लीटर देसी व 39.09 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही 2250 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है। इसके साथ ही मद्यनिषेध के कुल 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसटीएफ, एएलटीएफ, थाना पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन छापेमारी किया जा रहा है।

12 लाख रुपये भी हुए जब्त

इसकी जानकारी एसपी अनंत कुमार ने दी है। एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर 50 हजार से अधिक कैश लेकर जाने पर मनाही है। इसके बावजूद लोग लाखों रुपये कैश लेकर जा रहे हैं। इस क्रम में हिरम्मा थाना क्षेत्र में पांच-पांच समेत दस लाख व शिवहर नगर थाना क्षेत्र में दो लाख रुपये जब्त किया गया है।

जिले में बनाए गए छह स्थाई चेक पोस्ट

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कुल छह स्थाई चेक पोस्ट बनाए गए है। जहां 24 घंटे पुलिस-पदाधिकारी और पुलिस बल ड्यूटी कर रहे है। साथ ही सभी चेक पोस्ट पर सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों में 16 अस्थाई चेकपोस्ट बनाया गया है। जहां लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा जेल से मुक्त व जमानत पर रिहा हुए अपराधकर्मियों का सत्यापन कराते हुए उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा शिवहर जिला में प्रतिनिुयक्त केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बल द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर एरिया डोमिनेशन, डीमाइनिंग एवं रूट मार्च किया जा रहा है.एसपी ने बताया कि शिवहर पुलिस स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए संकल्पित है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : भाजपा की शिकायत पर भड़कीं रोहिणी आचार्य, अशोक चौधरी की बेटी शांभवी पर उठा दिया ऐसा सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।