Tejashwi Yadav: 'हम लालू जी के लईका हैं, मोदी जी से...'; तेजस्वी यादव के भाषण में भोजपुरी का देसी तड़का
बिहार के शिवहर जिले में तेजस्वी यादव का देसी स्टाइल देखने को मिला। उन्होंने भोजपुरी में भाषण देते हुए कहा कि हम लालू जी के लईका हैं मोदी जी से नहीं डरते हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि आपका भाई आपके लिए शिवहर में आया है। आपकी लड़ाई के लिए आया है। आप अगर साथ दीजिएगा तो तेजस्वी जान देने के लिए भी तैयार रहेगा।
जागरण संवाददाता, शिवहर। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग आज तक मोदी जी, भाजपा, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से डरे हैं क्या। लालू जी नहीं झुकें तो हम उनके लईका हैं ना। उन्होंने आगे कहा कि असली ताकत बिहार की जनता है। बिहार के युवा हैं। युवाओं की ही ताकत से हम दहाड़ रहे हैं।
शिवहर किसान मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आपका भाई आपके लिए शिवहर में आया है। आपकी लड़ाई के लिए आया है। आप अगर साथ दीजिएगा तो तेजस्वी जान देने के लिए भी तैयार रहेगा। उन्होंने साथ देने के लिए युवाओं से हाथ उठवाकर समर्थन मांगा। भाषण के दौरान शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद के पलटी मारने पर भीड़ ने सवाल उठाया तो तेजस्वी ने कहा कि जनता की अदालत है। आप ही लोग न्याय कीजिएगा। इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे।
'शिवहर जिले के लिए मोदी जी ने क्या किया?'
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा शिवहर जिले के लिए मोदी जी ने क्या किया। मेरे पिताजी ने शिवहर को जिला बनाया। कहा कि 17 महीने की महागठबंधन की सरकार ने साढ़े पांच लाख युवाओं को नौकरी दी। टोला सेवक, विकास मित्र, तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाया। उन्होंने कहा रि अभी स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख वैकेंसी स्वीकृत कर आए हैं। सीएम ने रोक दिया है। कहा कि वैकेंसी आज नहीं तो कल जरूर निकलेगी।युवाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 17 साल में बिहार में जो नहीं हुआ था वह महागठबंधन की सरकार ने 17 महीने में करके दिखाया है। पहले पढ़ाई करने वालों को नौकरी मिलती थी। हमारी सरकार ने मेडल लाने वालों को भी नौकरी दी। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण की चर्चा की।तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने भाजपा वालों को कहा था कि - अरे गारंटी वालों, मोदी जी की गारंटी बहुत मजबूत है। मोदी जी से पूछते हैं कि वह हमारे चाचा की गारंटी लेंगे। भाजपा वाले भी कहते हैं कि हम गारंटी नहीं ले सकते हैं। अभी तो भाजपा वालों के दो-दो डिप्टी सीएम हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर चर्चा की।
'नीतीश कुमार को माफ कर दीजिए'
उन्होंने कहा कि नेताओं ने उनके पिता से कहा था कि लालू जी बड़ा दिल कीजिए। नीतीश कुमार को माफ कर दीजिए। नीतीश कुमार ने मेरे माता-पिता से माफी मांगी थी। नीतीश जी ने कहा कि सरकार में शामिल हो जाइए। साथ मिलकर काम करेंगे। हमारी एक शर्त थी कि वर्ष 2020 के चुनाव में जनता से दस लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद जब नौकरी पर बात की तो उन्होंने कहा कि दस लाख नौकरी के लिए पैसा बाप के पास से लाएगा, लेकिन उनकी सरकार में रहकर 17 महीने में भी साढ़े पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देकर रिकार्ड बनाया है।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आप लोगों से एक मौका मांगा था। आपका भाई सीएम बनता है तो दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगा। शिवहर के लोगों ने मेरे विश्वास पर शिवहर और बेलसंड दोनों सीट राजद को दिया। शिवहर से चेतन आनंद को उम्मीदवार बनाया था। मेरे विश्वास पर आप लोगों ने चेतन को विधायक बनाया। हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर आए थे। लगभग हम लोगों ने सरकार बना लिया था। लेकिन साजिश कर हमारे उम्मीदवारों को हरा दिया गया। कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं चलने वाला है। उनका न कोई विजन है और नहीं गठबंधन बदलने का कोई रीजन है।
उन्होंने कहा कि आपकी बदौलत बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद है। आपने जो विश्वास दिया उसके प्रति आभार। तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की सेहत खराब है। वे चाहते हैं कि आप लोगों से बात करें। पटना बुलाएंगे तो आपलोग आइएगा। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार में रहे या नहीं रहे आपके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार पर बरसे पूर्व मंत्री, कहा- सीएम ने स्वीकृत की थी नल जल योजना, गड़बड़ी के लिए वे जिम्मेदार
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: पहले टूटा मंच फिर बस की छत से तेजस्वी ने दिया जोरदार भाषण, समझाया 'बाप' का मतलब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।