Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा देने गए 3 मुन्ना भाई गिरफ्तार, जांच के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हुए बरामद
रविवार को शेखपुरा जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक परीक्षार्थी और दो सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है। डीएम हाई स्कूल केंद्र पर क्लास रूम के अंदर संदेह के आधार पर वीक्षक ने एक परीक्षार्थी की जांच की तो उसके पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिला। जिसके बाद केंद्राधीक्षक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। रविवार को संपन्न सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी और सॉल्वर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह गिरफ्तारी डीएम उच्च विद्यालय केंद्र से की गई है। गिरफ्तार परीक्षार्थी और सॉल्वर गिरोह से कई तरह के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी जब्त की गई है। पुलिस इस गिरफ्तार परीक्षार्थी से पूछताछ करके गिरोह में शामिल बाकी लोगों की पहचान करने के प्रयास में लगी है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
परीक्षा केन्द्र से परीक्षा दे रहा भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के कारीकादो गांव निवासी राजू जायसवाल के 22 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार तथा सॉल्वर भागलपुर जिला के बुद्धू चौक थाना क्षेत्र के गौवघाट गांव निवासी तारिणी यादव का पुत्र अमित कुमार तथा इसी जिला के सनोखर थाना के बनीअड्डा ग्राम के सकलदेव यादव का पुत्र योगेश कुमार है।गिरफ्तार हुए आरोपितों से कई सामान हुआ बरामद
इनके पास से वॉकी टाकी, कई मोबाइल फोन,बटन बैटरी,ब्लू टूथ,आधार कार्ड,कई बैंकों के एटीएम सहित कुल 17 तरह की सामाग्री जब्त की गई है।
इधर, जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की परीक्षा में विभिन्न केंद्रों से 895 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 7 केंद्रों पर 3203 परीक्षार्थियों को शामिल होना था,जिसमें 2308 ही शामिल हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।