Bihar Politics: शेखपुरा के 150 गांवों गोद लेने वाले भोला बाबू, क्या बिहार की सियासत में आजमाएंगे हाथ?
अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा ने शेखपुरा के 150 गांवों को गोद लिया है। इन गांवों में वह शिक्षा स्वास्थ्य रोड पानी स्कूल के विकास का काम करा रहे हैं। उनका लक्ष्य बिहार में सौ और गांवों को गोद लेकर उसका विकास करना है। रविवार को शेखपुरा के मेहुस गांव में पहुंचे उमेश शर्मा ने राजनीति और चुनाव लड़ने पर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने शेखपुरा के डेढ़ सौ गांवों को गोद लिया है। यहां पर वह शिक्षा, स्वास्थ्य, संपर्क पथ, पानी, शौचालय, स्कूल इत्यादि क्षेत्र में विकास का काम करा रहे हैं। वह गांवों में सौर ऊर्जा प्लेट लगाने का काम भी करा रहे हैं।
रविवार को जिले के मेहुस गांव में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आए उमेश शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य बिहार में सौ और गांवों को गोद लेकर उनका विकास करना है। इसी संकल्प के साथ वे आज शेखपुरा के मेहुस गांव आए हैं।
मेहुस गांव पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले वे बरबीघा में रुके। यहां उन्होंने डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार केसरी ने बिहार के विकास में बड़ी भूमिका रखी थी। उन्होंने सभी समाज के विकास का सतत काम किया।
उमेश शर्मा ने बताया कि कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत मेहुस पंचायत के गांवों को गोद लेकर काम कराया जा रहा। यहां अभी चापाकल, सौर्य प्लेट और सामुदायिक भवन बनाने का काम किया जाएगा।
उमेश शर्मा ने कहा कि गांव में अब बरात को ठहराने में दिक्कत हो रही है। स्कूल में बारात ठहरने में प्रतिबंध लग गया है। इस वजह से उनके द्वारा गांव में सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है। जहां बारात के रहने की सभी व्यवस्था की जाएगी। इस गांव में भी जमीन उपलब्ध होगी तो उनके द्वारा सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
राजनीति से मेरे काम का कोई लेना-देना नहीं
इस दौरान मीडिया से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि वह राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं। इस तरह के कार्यक्रमों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वह गया जैसे सुरक्षित लोकसभा सीट में भी विकास का काम कर रहे हैं। बिहार के डेढ़ सौ गांवों को गोद लेकर विकास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।