Move to Jagran APP

बिहार में उपचुनाव से ठीक पहले CPI को लगा बड़ा झटका, एक साथ कई नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा; देखें लिस्ट

बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इससे पहले सीपीआई के कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। शेखपुरा के जिला सहायक मंत्री धर्मराज कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जिला सचिव प्रभात पांडे पर आरोप लगाया कि वे पहाड़ का ठेका लिए हुए हैं और पार्टी के नाम पर गलत काम कर रहे हैं।

By Arun Sathi Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
कई नेताओं ने सीपीआई से दिया इस्तीफा
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले में जिला सचिव प्रभात पांडे पर कई आरोप लगाते हुए राज्य स्तरीय नेताओं पर भी लापरवाही और परिवादवाद का आरोप लगाकर शेखपुरा जिला सहायक जिला मंत्री धर्मराज कुमार ने अपने कई समर्थक और पार्टी के नेताओं के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

प्रेस विज्ञप्ति जारी का धर्मराज कुमार ने बताया कि जिला सचिव प्रभात पांडे पहाड़ का ठेका लिए हुए हैं। पार्टी के आड़ में यह सब होता है।

साथ ही बताया कि राज्य के नेताओं को भी कई बार काम करने वाले कार्यकर्ताओं को महत्व देने की मांग रखी, परंतु वे लोग भी चापलूसी और परिवारवाद में घिरे हुए हैं। इसी से दुखी होकर वे इस्तीफा दे रहे हैं।

उनके साथ राज्य परिषद सदस्य गणेश रविदास, साथ-साथ अजय चौधरी, छोटे रविदास, बिरजू पासवान, विनोद राम सहित कई नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया। धर्मराज कुमार ने बताया कि अभी किसी पार्टी में वे नहीं गए हैं। उनके समर्थक जो सलाह देंगे उसी हिसाब से वे आगे पहल करेंगे।

भाकपा की बिहार राज्य परिषद की बैठक

सीपीआईएम का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन 17 को

उधर, नगरनौसा में इसी माह के 17 नवंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन नगरनौसा पंचायत भवन बिगहा में आयोजित किया जाएगा।

इस बात की जानकारी प्रखंड के सचिव विश्वानंद प्रसाद ने देते हुए बताया कि सम्मेलन में तीन वर्षों का लेखा जोखा, सचिव व प्रखंड कार्यकारणी का चुनाव किया जाएगा। बता दे कि इससे 3 वर्ष पूर्व लच्छु बिगहा गांव में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।

तरारी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर अरवल पुलिस भी अलर्ट

भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सीमावर्ती अरवल जिले में भी पुलिस की तैयारी तेज हो गई है। अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि भोजपुर के समीपवर्ती इलाके को सील कर महुआ बाग पिकेट पर विशेष जांच अभियान पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। ताकि कोई भी अपराधी सीमावर्ती क्षेत्र का लाभ नहीं उठा सके।

इसके लिए विशेष पुलिस बल अरवल सहार पुल के समीप पुलिस पिकेट पर तैनात किए गए हैं। भोजपुर से सटे सभी पिकेट और थानाें को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। अरवल और भोजपुर के थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं।

सीमावर्ती इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाएं। सोन तटीय इलाके में अवैध शराब को लेकर धर पकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अरवल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है । गत दिनों से सहार थाना परिसर में डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों के पुलिसकर्मियों की बैठक भी की गई थी।

यह भी पढ़ें-

Bihar By-Election: उप चुनाव में दलों से ज्यादा दिग्गजों की साख दांव पर, चार सीटों का कुछ ऐसा है हाल

Bihar bypoll: बिहार उपचुनाव में दिग्गजों में झोंकी ताकत, 11 नवंबर को थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।