Move to Jagran APP

Bihar Crime: चोरी कर भाग रहा था युवक, बच्‍चे का शोर सुन दौड़ पड़ी भीड़; पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

चोरी के कथित आरोप में 20 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का मामला बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंह ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि गांव में गोपाल सिंह के घर में आधा दर्जन युवक चोरी की नीयत से प्रवेश कर गए थे।

By ritesh kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 14 Nov 2023 05:11 PM (IST)
Hero Image
Bihar Crime: चोरी कर भाग रहा था युवक, बच्‍चे का शोर सुन दौड़ पड़ी भीड़; पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
संवाद सहयोगी, बरबीघा। चोरी के कथित आरोप में 20 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का यह मामला बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव का है।सुबह लाश को पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दि‍या।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंह ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि गांव में गोपाल सिंह के घर में आधा दर्जन युवक चोरी की नीयत से प्रवेश कर गए थे।

घर में केवल एक बालक सोया हुआ था। घर के बाकी लोग गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर हो रहे नाटक को देखने गए हुए थे।

चोरी कर भाग रहे थे चोर

चोरी के दौरान घर में रखे जेवरात और अटैची लेकर चोर भागने का दाव लगा ही रहे थे कि‍ बालक हल्ला करते हुए नाटक मंडली के पास चला गया, जिसके बाद नाटक देख रहे गांव के लोग दौड़े और भागते हुए एक चोर को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सुबह में पुलिस ने गांव के खेत से युवक की लाश को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी। मृत युवक की छाती पर एक टैटू बना हुआ है, जिसमें ढोनेश कुमार लिखा हुआ है। युवक की पहचान करने के लिए लाश को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।

इधर, गांव के लोगों ने बताया जब तक वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे, तब उन्हें तीन चोर सामान लेकर भागते दिखे, जिसमे एक को ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें -  'ये नई घटना है क्या?' SI की शहादत पर नीतीश के मंत्री का बेतुका सवाल; दे डाला शर्मनाक बयान

यह भी पढ़ें - Video : नीतीश कुमार ने जोड़ लिए दोनों हाथ, 'काहे नाराज हैं सर...'; मीडिया के इस सवाल पर झुककर किया प्रणाम और फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।