Bihar Land Survey: वक्फ की जमीनों को लेकर लिया गया बड़ा निर्णय, सर्वे के बीच ये काम करेगी कमेटी
बिहार में जमीन सर्वे काम शुरू हो चुका है। इस बीच वक्फ की जमीनों को लेकर नई बात सामने आई है। बताया रहा है कि वक्फ की जमीनों को रजिस्टर दो में चढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि भूमि सर्वे को लेकर गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को दस्तावेज से लेकर हर तरह की जानकारी दी जा रही है।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा में जिला औकाफ कमेटी की बैठक का आयोजन चेवाडा में किया गया।बैठक में आम राय से वक्फ की जमीनों को रजिस्टर दो में दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। सभी जमीनों को सर्वे में भी दर्ज कराया जायेगा।
बैठक में केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने इस पर अपना असंतोष जताया। कहा कि यह बिल हमारे हक पर अतिक्रमण है। यह बिल हमें मंजूर नहीं है।
केंद्र सरकार इस बिल को वापस ले। बैठक की अध्यक्षता जिला औकाफ कमेटी के अध्यक्ष फजल इमाम मल्लिक ने की।
बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि तमाम जमीनों की नापी कराई जाए और स्थानीय वक्फ समितियां उन सम्पतियों को अपने कब्जे में ले।
वक्फ सम्पत्ती की नापी के लिए संबंधित अधिकारियों को आवेदन
जिला औकाफ कमेटी के सचिव वहाबुद्दीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय वक्फ समितियों के पुनर्गठन शीघ्र करने पर भी चर्चा हुई ताकि वक्फ का काम सुचारू रूप से चल सके।वहाबुद्दीन के मुताबिक गिरहिंडा, पुरनकामा, चेवाडा सहित दूसरी वक्फ सम्पत्ती की नापी के लिए संबंधित अधिकारियों को औकाफ कमेटी ने आवेदन भी दिया है।बैठक में महफूज़ खान, एस.एम. परवेज आलम, खालिद इमाम, शमशाद आलम, अफजल हुसैन, हुस्सम, ताहिर हुसैन, तनवीर व एजाज अहमद शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।